scorecardresearch
 

पेरिस में चित्रांगदा सिंह की हॉटनेस के जलवे

अपनी नई फिल्म 'आइ, मी औऱ मैं' के प्रमोशन को निपटाते ही चित्रांगदा सिंह अब फ्रांस की राजधानी पेरिस में अपनी हॉटनेस के जलवे बिखेर रही हैं.

Advertisement
X

अपनी नई फिल्म 'आइ, मी औऱ मैं' के प्रमोशन को निपटाते ही चित्रांगदा सिंह अब फ्रांस की राजधानी पेरिस में अपनी हॉटनेस के जलवे बिखेर रही हैं.

Advertisement

चित्रांगदा सिंह इंटरनेशनल डिजाइनर ब्रांड क्रिस्टियान डियोर के शो के लिए पेरिस फैशन वीक में शिरकत करने गई हुई हैं. उन्हें बतौर अतिथि कलाकार फैशन शो में बुलाया गया है.

चित्रांगदा एक मार्च से डियोर प्रेट शो के लिए पेरिस में हैं. वे इसी ब्रांड की ड्रेस भी पहनने वाली हैं. इसके बाद डियोर के साथ चित्रांगदा एक इंटरनेशनल मैग्जीन के लिए शूट भी करेंगी. इसे कहते हैं व्यस्तता.

Advertisement
Advertisement