scorecardresearch
 

एक और जवां अभिनेत्री के साथ फिल्म करेंगे अमिताभ बच्चन

आने वाली फिल्म 'पहले आप जनाब' में चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं. पहले यह फिल्म मेहरून्निसा के नाम से बन रही थी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, चित्रांगदा सिंह
अमिताभ बच्चन, चित्रांगदा सिंह

आने वाली फिल्म 'पहले आप जनाब' में चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं. पहले यह फिल्म मेहरून्निसा के नाम से बन रही थी.

Advertisement

मॉडल से अभिनेत्री बनीं 37 वर्षीय चित्रांगदा ने कहा कि जिसे वे अपना आदर्श मानती थीं, उनके साथ पर्दे पर दिखना किसी सपने के साकार होने जैसा है. चित्रांगदा फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू करेंगी.

चित्रांगदा ने बताया, 'अमिताभ बच्चन सदाबहार हैं. बचपन से ही वे मेरे आदर्श रहे हैं. पहले आप जनाब में उनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहती हूं. हम लोग जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.'

'पहले आप जनाब' में चित्रांगदा सिंह एक बार फिर सुधीर मिश्रा के साथ काम करेंगी. इन दोनों ने इससे पहले एक साथ 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'ये साली जिंदगी' और 'इनकार' में भी काम किया था. अभिनेत्री उन्हें नई चीजें आजमाने में माहिर बताती हैं.

उन्होंने कहा, उनकी पटकथा अंतिम परिणाम से बहुत अलग होती है. वे ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी फिल्मों के चरित्रों में रोचकता और वास्तविकता का पुट होता है. उनके चरित्रों में ईमानदारी होती है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे हमेशा ही अपनी फिल्मों में महिलाओं को मजबूती से पेश करते हैं. मिश्रा की पिछली फिल्म इंकार कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाली ऐसी महिला की कहानी थी जो अपने कार्यालय में यौन शोषण की शिकार होती है.

Advertisement
Advertisement