scorecardresearch
 

'बद्रीनाथ...' के तम्मा-तम्मा पर तमतमाई सरोज खान

माधुरी दीक्षित की फिल्म 'थानेदार' का गाना 'तम्मा तम्मा' एक बार फिर वरुण और आलिया पर फिल्माया गया है. माधुरी पर फिल्माए गए गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. अब ऐसा कुछ हुआ है जिससे सरोज 'बद्रीनाथ' के मेकर्स से नाराज हैं.

Advertisement
X
सरोज खान
सरोज खान

Advertisement

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन और आलिया भट्ट का 'तम्मा तम्मा' गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसका ऑरिजनल वर्जन माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था और इसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.

बद्रीनाथ की दुल्हनिया का 'तम्मा तम्मा अगेन' हुआ रिलीज

बद्रीनाथ के मेकर्स ने इस गाने से जुड़े सभी लोगों को गाने के नए वर्जन में मदद करने के लिए बुलाया था. लेकिन सरोज खान को मेकर्स ने नहीं बुलाया और इस बात से सरोज खान काफी नाराज हैं.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सरोज खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी असिस्टेंट माधुरी वहां थीं, शायद इसलिए उन्हें मेरी जरूरत महसूस नहीं हुई होगी. आपको उन लोगों से पूछना चाहिए कि उन्होंने मुझे क्यों नहीं बुलाया. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे डांस नंबर्स के नए वर्जन को इतने स्टेंडर्ड का तो होना ही चाहिए, जिससे वो मुझे उन्हें देखने के लिए बुला सकें.'

Advertisement

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च, देखें वरुण-आलिया का मस्त अंदाज

जब उनसे नए 'तम्मा तम्मा' गाने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने पूरा गाना नहीं देखा है. मैंने बस ट्रेलर देखा है और मैं उस पर कमेंट नहीं कर सकती.' अपने काम के बारे में बात करते हुए सरोज खान ने कहा, 'मैंने अपने बच्चों को पालने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन अब मेरे बच्चे नहीं चाहते कि मैं काम करूं. वो चाहते हैं कि मैं घर में आराम करूं.'

Advertisement
Advertisement