scorecardresearch
 

दिल्ली से मुंबई रवाना हुईं छोटी सरदारनी फेम निमरित कौर अहलूवालिया, बताया कैसा था सफर

निमरित ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ा रहा है. एयरपोर्ट पर टेम्परेचर चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको वहां पर आरोग्य सेतु ऐप दिखाना होगा.

Advertisement
X
निमरित कौर अहलूवालिया
निमरित कौर अहलूवालिया

Advertisement

छोटी सरदारनी की मेहर यानी एक्ट्रेस निमरित कौर अहलूवालिया अपने घर दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं. आजतक के साथ निमरित ने लॉकडाउन के बाद अपने पहले सफर का अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज़ बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए ट्रैवल करना रिस्क की बात है.

लॉकडाउन के बाद पहली बार फ्लाइट से ट्रैवल कर रही हैं निमरित

निमरित ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ा रहा है. एयरपोर्ट पर टेम्परेचर चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको वहां पर आप को आरोग्य सेतु ऐप दिखाना होगा.

View this post on Instagram

Super done here. 💁🏻‍♀️ On my way to Mars.......🚀😌 #spaceman #travelbug #ootd #covidtravel

Advertisement

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

View this post on Instagram

hands down one of the most precious moments for me. 😇♥️ to be able to share screen space with him and witnessing the magnitude of his aura was simply amazing. can’t wait for you all to meet our friend, Chulbul 🤩 Stay tuned, only on @colorstv 👀

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

निमरित अपने घर से ही PPE किट पहन कर निकलीं और उन्होंने अपना वीडियो भी साझा किया है. एयरपोर्ट पर हर जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है और चेकिंग हो रही है.

निमरित कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरी तरह तैयार नजर आईं. उनका कहना है कि अब हमें अपने काम के लिए बाहर निकलना पड़ेगा और मुझे अपनी सेफ्टी का खुद ही ख्याल रखना पड़ेगा. शूट का कॉल आ गया है और मुंबई पहुंचकर निमरित को क्वारनटीन में भी रहना होगा.

पराठे पर जीएसटी लगने की बात पर उड़े वरुण धवन के होश, बोले- क्या बकवास है

बीते दौर के एक्टर रतन चोपड़ा का निधन, गरीबी में बिताए आखिरी दिन

बता दें कि निमरित सीरियल छोटी सरदारनी में मेहर का किरदार निभा रही हैं. यह सीरियल कलर्स चैनल पर आता है और इसकी टीआरपी अच्छी रहती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement