scorecardresearch
 

हॉलीवुड स्टार की गाड़ी का पीछा कर रहे थे क्रेजी फैंस, वीडियो वायरल

कुछ समय पहले क्रिस ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उनका और रणदीप हुड्डा का फाइट सीक्वेंस दिखाया गया था. इस वीडियो के बाद क्रिस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे भारत के कुछ क्रेजी फैंस से मुलाकात करते नजर आए.

Advertisement
X
क्रिस हेम्सवर्थ अपने फैंस के साथ सोर्स इंस्टाग्राम
क्रिस हेम्सवर्थ अपने फैंस के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म एक्सट्रैक्शन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. कुछ समय पहले क्रिस ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उनका और रणदीप हुड्डा का फाइट सीक्वेंस दिखाया गया था. इस वीडियो के बाद क्रिस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे भारत के कुछ क्रेजी फैंस से मुलाकात करते नजर आए.

क्रिस ने दिए भारतीय फैंस को ऑटोग्राफ

इस वीडियो में क्रिस गाड़ी में बैठे हुए देखे जा सकते हैं वही उनके फैंस बाइक पर देखे जा सकते हैं. वे एक हाथ में क्रिस का पोस्टर लिए हुए थे और ऑटोग्राफ मांगने की अपील कर रहे थे. क्रिस लगातार अपने फैंस के लिए चिंतित दिखाई दिए और उन्हें ये चिंता थी कि ऑटोग्राफ के चक्कर में कहीं इन फैंस का एक्सीडेंट ना हो जाए. हालांकि इन फैंस के डेडिकेशन को देखते हुए क्रिस ने कुछ देर बाद अपनी गाड़ी रोकी और फैंस को ऑटोग्राफ दिए और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Persistence pays off - not only did this guy get an autograph, he also does all my motorbike stunts from now on.

A post shared by Chris Hemsworth (@chrishemsworth) on

बता दें कि क्रिस ने इस फिल्म के कुछ सीन्स को मुंबई और अहमदाबाद में भी शूट किया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म की शूटिंग बांग्लादेश के ढाका में भी की है. इस फिल्म को सैम हार्ग्रैव ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में गोलशिफ्ते फराहनी, पंकज त्रिपाठी, प्रियांशु, डेविड हार्बर और रुद्राक्ष जायसवाल जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement