scorecardresearch
 

क्रिस मार्टिन प्रधानमंत्री मोदी और केजरीवाल से मिले

मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' के अगुवा क्रिस मार्टिन और भारतवंशी हॉलीवुड एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Advertisement
X
Chris Martin and PM Modi
Chris Martin and PM Modi

मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' के अगुवा क्रिस मार्टिन और भारतवंशी हॉलीवुड एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Advertisement

मार्टिन, फ्रीडा ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर पीएम मोदी से की चर्चा
उन्होंने उनके 'स्वच्छ भारत' और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में कैसे सहयोग करें, इस पर चर्चा की. क्रिस मार्टिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले. मार्टिन और फ्रीडा ग्लोबल पावर्टी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों के साथ पहुंचे थे.ग्लोबल पावर्टी प्रोजेक्टर इंक के मुख्य परिचालन अधिकारी ह्यूग इवांस ने एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समय बिताना सम्मान की बात है. भारत और दुनियाभर में उनका नेतृत्व कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है. हमने 'स्वच्छ भारत' अभियान की प्रगति और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के प्रति उनकी पहल पर विचार-विमर्श किया.'

क्रिस मार्टिन ने केजरीवाल से 25 मिनट तक बातचीत की
एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मार्टिन ने अरविंद केजरीवाल से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 25 मिनट चली. यह पूछे जाने पर कि मार्टिन, केजरीवाल से क्यों मिले? अधिकारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में सुर्खियों में रहे हैं.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement