बॉलीवुड स्टार्स के लिए क्रिसमस खुशियों भरा रहा. सभी ने क्रिसमस का त्योहार काफी एन्जॉय किया. स्टार किड मीशा कपूर, नितारा कुमार के लिए क्रिसमस काफी स्पेशल रहा. दरअसल, बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपने बच्चों के लिए सैंटा बन गए. अक्षय कुमार और शाहिद कपूर ने सैंटा बन अपने बच्चों को गिफ्ट्स दिए. उनके चेहरे पर स्माइल लेकर आए. ट्विंकल खन्ना और मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर ये जानकारी दी.
बच्चों के लिए सैंटा बने अक्षय-शाहिद
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार और नितारा की बेहद क्यूट फोटो शेयर की. फोटो में अक्षय बेटी को किस करते हुए और गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा- सैंटा अपनी परी के साथ. #DaddyClaus #merrychristmas.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
वहीं मीरा राजपूत ने भी शाहिद कपूर की सैंटा लुक में फोटो शेयर की. अक्षय और शाहिद के इस जेस्चर को काफी पसंद किया जा रहा है.
वर्क फ्रंट पर बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं. फिल्म आईवीएफ के सब्जेक्ट पर आधारित है.
वहीं शाहिद कपूर पिछली बार फिल्म कबीर सिंह में नजर आए थे. मूवी में कियारा शाहिद के अपोजिट रोल में थी. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. कबीर सिहं को काफी पसंद किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. शाहिद और कियारा की एक्टिंग को भी सराहा गया था.