बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान एक बार फिर से चुलबुल पांडे का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर वीडियो रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैन्स को इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर वीडियो के रिलीज होने का इंतजार है. लेकिन इससे पहले कि ट्रेलर वीडियो रिलीज किया जाए, मेकर्स ने एक और बड़ी खबर फैन्स के लिए वीडियो के साथ जारी की है.
खबर ये है कि इस बार सलमान खान अपनी फिल्म का प्रमोशन बतौर सुपरस्टार सलमान खान नहीं बल्कि बतौर चलबुल पांडे करेंगे. सलमान खान फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें सलमान चुलबुल पांडे अवतार में नजर आ रहे हैं.
कैसा है दबंग 3 का नया वीडियो?
वीडियो में चुलबुल पांडे कह रहे हैं, "कमाल करते हो पांडे जी, जब चुलबुल पांडे से जुड़े हैं पूरे इंडिया के इमोशन्स तो सलमान खान क्यों करेंगे दबंग के प्रमोशन्स?" "पिक्चर हमारी, पोस्टर हमारा. तो प्रमोट भी तो हमी करेंगे ना." इसके बाद सलमान खुद स्क्रीन पर आकर चुलबुल पांडे लुक में कहते हैं, "आज से लेकर 20 दिसंबर तक, और उसके बाद भी. स्वागत तो करो हमारा." ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा देखा जा रहा है कि रिलीज के महज कुछ ही घंटे के भीतर इसे लाखों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं ये वीडियो यूट्यूब पर 11वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है.
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स कर रही है और हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में एक नया विलेन नजर आएगा. फिल्म में इस बार किच्चा सुदीप बतौर विलेन नजर आएंगे. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज है और उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी.