प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो से चंकी पांडे का लुक रिलीज हो गया है. चंकी पांडे फिल्म में एक नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. चंकी पांडे का किरदार काफी खतरनाक है. इस फिल्म में चंकी देवराज का रोल निभाते नजर आएंगे.
चंकी पांडे ने साहो में अपने लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीर में चंकी हाथ में सिगार थामे नजर आ रहे हैं. चंकी की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी इस पोस्टर को शेयर किया है. इसके अलावा फिल्म के मेकर्स ने नील नितिन मुकेश और अरुण विजय के लुक को भी रिलीज किया है. फिल्म में नील नितिन मुकेश का नाम जय होगा वही अरुण विजय, विश्वांक के तौर पर नजर आएंगे.बता दें कि चंकी साल 2017 में फिल्म बेगम जान में विलेन के तौर पर नजर आए थे. उनके पास इस साल कई दिलचस्प फिल्में हैं. इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक बातचीत में चंकी पांडे ने साहो को लेकर बताया था, "ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लिेए मुझे प्रमोशन्स में ज्यादा दिखाया नहीं जा रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि मैं साहो में बेगम जान से भी ज्यादा खतरनाक नजर आऊंगा."
चंकी पांडे ने अपनी फिल्मों को लेकर कहा था कि 'इस फिल्म के बाद हाउसफुल 4 दीवाली पर रिलीज़ होने जा रही है. इसके अलावा मैं एक मराठी फिल्म में भी काम कर रहा हूं. इस फिल्म को समीर पाटिल ने डायरेक्ट किया है. वे पॉस्टर बॉयज फिल्म भी बना चुके हैं."
View this post on Instagram
"रितेश देशमुख का प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म का नाम भंगारवाला है. मैं संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में भी काम कर रहा हूं. ये फिल्म सितंबर के आसपास रिलीज़ होगी. तो मेरे लिए ये साल काफी अच्छा लग रहा है."
गौरतलब है कि साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर मेन लीड में हैं. खास बात ये है कि 30 अगस्त को ही श्रद्धा की दूसरी फिल्म छिछोरे रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे नजर आएंगे. एक ही दिन में श्रद्धा की दो फिल्में रिलीज हो रही हैं और ऐसा अक्सर बॉलीवुड सितारों के साथ देखने को नहीं मिलता है.