लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स में फिर से फिल्में रिलीज होने की तारीख फिलहाल तय नहीं है. पर लोगों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं है. सबकुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गया है. इस बीच, एक्टर चंकी पांडे भी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. वे अभय 2 के साथ ओटीटी पर आ रहे हैं.
डिजिटल प्लेटफर्म पर चंकी पांडे का डेब्यू
चंकी पांडे ने अभय 2 में अपने कैरेक्टर को बहुत खास बताया है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसा कैरेक्टर प्ले नहीं किया था. ये बहुत ही अलग है. अभय 2, 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. ये जी5 पर आएगी. इसका पहला पार्ट आ चुका है.
अभय 2 सीरीज के मेकर्स ने चंकी पांडे का कैरेक्टर लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. चंकी पांडे को इसमें एक आम शख्स के किरदार में दिखाया गया है जो कैसे खतरनाक हो सकता है. इस वेब सीरीज में कुणाल खेमू लीड रोल में हैं.
View this post on Instagram
आलिया-रणबीर को बेस्ट एक्टर बताने पर ट्रोल हुए आर बाल्की, यूजर्स ने लगाई फटकार
31 जुलाई को एक-दो नहीं बल्कि इन चार फिल्मों का होगा क्लैश
चंकी पांडे के कैरेक्टर को डिफाइन करते हुए कुणाल खेमू कहते हैं- हर इंसान के तीन चेहरे होते हैं. इसे देखकर लगता है कि चंकी पांडे संभवतः एक कैरेक्टर में तीन अलग-अलग टाइप के रोल में होंगे.
57 साल के चंकी पांडे ने इससे पहले विद्या बालन स्टारर बेगम जान और प्रभाष के साहो में निगेटिव कैरेक्टर प्ले किया है. चंकी पांडे ने अपने रोल के बारे में कहा है, 'यह क्राइम स्टोरी है जो कि खतरनाक और क्रूर है. सभी लोगों ने एक अच्छी क्राइम सीरीज बनाने के लिए बड़ी मेहनत की है. ये आपके रोंगटे खड़े कर देगा.'