चंकी पांडेय अब अपनी अगली फिल्म प्रस्थानम में नजर आएंगे. चंकी पांडेय ने इसके अलावा भी कई खास फिल्मों में एक्टिंग की है. उनकी जोड़ी गोविंदा के साथ आंखें में बहुत पसंद की गई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था. आज भी गोविंदा और चंकी पांडेय की जोड़ी को पर्दे पर बहुत मिस किया जा रहा है.
चंकी पांडेय से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो आंखें 2 में गोविंदा संग काम करना चाहते हैं. इस पर उनका जवाब था, आंखें 2 बनती है तो मुझे बहुत खुशी होगी. मैं इसमें खुद को और गोविंदा को कास्ट कर फिल्म बनाता. कहानी में ये दिखाता कि हमारे दो बच्चे होते तो क्या होता. ये अच्छा कॉम्बिनेशन होता.
पिंकविला से बात करते हुए चंकी पांडेय ने कहा, मैं गोविंदा को ऑन-स्क्रीन देखकर बहुत उत्सुक होता हूं. मुझे गोविंदा बेहद पसंद हैं. वह एक शानदार अभिनेता हैं. इस देश में उनसे बेहतर कोई अभिनेता नहीं है. वह कमाल हैं. यहां तक कि वो अभी भी जो कुछ करते हैं बहुत मनोरंजक होता है.
इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडेय से पूछा गया कि गोविंदा ने बीते दिनों कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में उतना नहीं मिला जिसके वो हकदार रहे. आपको क्या लगता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, क्यों? उन्हें सबकुछ मिला. एक समय था जब शाहरुख खान लगातार हिट्स दे रहे थे और गोविंदा भी उनके साथ हिट्स दे रहे थे. वह 1991 से लगातार इस इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. शोला और शबनम से लेकर मिड 2000 तक वह बॉलीवुड के स्टार रहे. तब से उन्होंने वापस मुड़कर नहीं देखा.
चंकी ने कहा, उन्होंने सुपरस्टारडम का आनंद लिया है. गोविंदा को इसका हक भी मिला है, लेकिन हम उन्हें और ज्यादा देखना चाहते हैं. बड़े मियां छोटे मियां में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करने के लिए आपको अच्छा अभिनेता होना जरूरी होता है. मैंने गोविंदा से बहुत कुछ सीखा है.