scorecardresearch
 

प्रभास की साहो में चंकी पांडे का रोल कितना खतरनाक? एक्टर ने बताया

चंकी पांडे बाहुबली फेम प्रभास की साहो में खतरनाक भूमिका निभाते नजर आएंगे. एक बातचीत में एक्टर ने बताया कि उनके लिए ये साल काफी बेहतरीन साबित होने जा रहा है.

Advertisement
X
चंकी पांडे अपनी पत्नी के साथ, सोर्स इंस्टाग्राम
चंकी पांडे अपनी पत्नी के साथ, सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 से अपने करियर की शुरूआत कर ली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और अनन्या बॉलीवुड में अपनी सधी शुरूआत कर चुकी है. हालांकि उनके पिता भी इस साल काफी व्यस्त हैं. साल 2018 में फिल्म बेगम जान में अपने किरदार से चर्चा बटोर चुके चंकी पांडे अब प्रभास की फिल्म साहो को लेकर सुर्खियों में है.

 साहो में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर भी लीड किरदार में है.इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक बातचीत में चंकी पांडे ने बताया कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के लिेए मुझे प्रमोशन्स में ज्यादा दिखाया नहीं जा रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि मैं साहो में बेगम जान से भी ज्यादा खतरनाक नजर आऊंगा.

Advertisement

चंकी पांडे के लिए बेहतरीन साल

चंकी पांडे ने बताया, "इसके बाद हाउसफुल 4 दीवाली पर रिलीज़ होने जा रही है. इसके अलावा मैं एक मराठी फिल्म में भी काम कर रहा हूं. इस फिल्म को समीर पाटिल ने डायरेक्ट किया है. वे पॉस्टर बॉयज फिल्म भी बना चुके हैं. रितेश देशमुख का प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म का नाम भंगारवाला है. मैं संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में भी काम कर रहा हूं. ये फिल्म सितंबर के आसपास रिलीज़ होगी. तो मेरे लिए ये साल काफी अच्छा लग रहा है." 

View this post on Instagram

Happy Happy Fathers Day❤🤗😍🤩My Babies Forever😘😘

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

View this post on Instagram

Squeezed between talent🤩😍🥂 what an entertaining flight 🛩🚀

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

चंकी पांडे ने 90 के दौर और मॉर्डन दौर के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैंने अपना कमबैक करने का फैसला किया था तब मैंने यही सोचा था कि मैं सिर्फ कॉमेडी पर फोकस करूंगा. क्योंकि मैं लोगों को हंसाना चाहता था. यही कारण है कि मैंने 'अपना सपना मनी मनी' में राणा का किरदार निभाया, 'हाउसफुल' में आखिरी पास्ता का कैरेक्टर प्ले किया. लेकिन आज के दौर में पब्लिक काफी कंटेंट देख रही है. डिजिटल प्लेटफॉर्म के चलते चीज़ें बदली हैं.

Advertisement

चंकी पांडे ने कहा, लोग अब इतनी हॉलीवुड फिल्में देखने लगे हैं कि मैं भी कुछ डिफरेंट करने की सोचने लगा था. मुझे लगता है कि ऑडियन्स आज परफॉर्मर्स को देखना चाहती है और यकीन मानिए आपको इसके लिए किसी आर्ट फिल्म को साइन करने की जरूरत नहीं है. आप किसी कमर्शियल फिल्म में भी अपने किरदार से लोगों का ध्यान खींच सकते हैं. मुझे लगता है कि मैं अपने करियर के एक उत्साही दौर में हूं. इस दौर के सितारे वही होंगे जो परफॉर्म करना जानते होंगे.

Advertisement
Advertisement