अगले साल कई सेलेब्रिटी किड्स बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. सारा अली खान, जाह्नवी कपूर के बाद इस फेहरिस्त में अनन्या पांडे का भी नाम जुड़ने वाला है. खबर है कि अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से बी-टाउन में ग्रैंड एंट्री करने वाली हैं.
हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ है. जिसमें पहले स्टूडेंट के तौर पर टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, फिल्म में टाइगर के अपोजिट चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे का नाम फाइनल हुआ है. वैसे पहले इस रोल के लिए दिशा पटानी का नाम सामने आ रहा था.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का पहला पोस्टर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज
सोशल मीडिया पर अनन्या की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए वह मेकर्स की पहली पसंद बनती जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार, SOTY- 2 के लिए कई नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. लेकिन मालूम पड़ता है कि अनन्या ने इसमें बाजी मार ली है. वह रोल के लिए एकदम फिट बैठती हैं. फिलहाल मेकर्स और उनकी फाइनल बातचीत जारी है.
यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. बता दें, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2012 में आई थी. इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. पुनीत ने इसके पहले 'आई हेट लव स्टोरीज' और 'गोरी तेरे प्यार में' डायरेक्ट किया है.Thank you @karanjohar sir and @punitdmalhotra sir for giving me admission into the coolest school ever! #StudentOfTheYear2 🙏❤️ #InItToWinIt #SOTY2 @DharmaMovies pic.twitter.com/fbTB1aGlMG
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) November 20, 2017
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 का FIRST LOOK लीक, फोटो VIRAL
करण जौहर के साथ काम करने के लिए टाइगर बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- करण सर ने मुझे बताया था कि उन्हें बहुत से ई-मेल्स ये पूछने के लिए आते हैं कि इस फिल्म का सीक्वल कब बनेगा. उनके साथ काम करना सम्मान की बात है.