scorecardresearch
 

बॉलीवुड का वो हीरो जिसका 'हमशक्ल' है एक देश का प्रधानमंत्री

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे उर्फ सुयश पांडे को ज्यादातर लोग उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं. साल 1981 में फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंकी पांडे को उनकी फ्लॉप फिल्मों, फनी किरदारों और विलेन रोल्स के लिए जाना जाता है.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे उर्फ सुयश पांडे को ज्यादातर लोग उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं. साल 1981 में फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंकी पांडे को उनकी फ्लॉप फिल्मों, फनी किरदारों और विलेन रोल्स के लिए जाना जाता है.

हालांकि, चंकी के बारे में एक और ऐसी बात है जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. 26 सितंबर को चंकी 57 साल के हो गए हैं और इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं वो वजह जो बड़ी दिलचस्प हैं, लेकिन ये भी एक वजह है जिसके लिए चंकी मशहूर हैं.

चंकी पांडे को एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका चेहरा कुछ हद तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलता है. सोशल मीडिया पर जब भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को ट्रोल किया जाता है तो उनमें कुछ मीम्स चंकी पांडे को जोड़ कर भी बनाए जाते हैं. 26 सितंबर 1962 को जन्मे चंकी के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने 1986 में एक्टिंग स्कूल में सिखाने का काम किया है. वह अक्षय कुमार जैसे तमाम दिग्गज कलाकारों से सीनियर हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Thank you @jumeirahbh for such a memorable stay🤩🥂🍾💖

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

चंकी पांडे को बांग्लादेश का अमिताभ बच्चन कहा जाता है क्योंकि वह भारत में चाहे कितने ही फ्लॉप रहे हों लेकिन बांग्लादेश में उनकी पॉपुलैरिटी काफी है. वहां पर उनकी तमाम फिल्में सुपरहिट रही हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान फिल्म तेजाब के मुन्ना के किरदार से मिली थी.

1987 से लेकर 1993 तक उनकी फिल्में हिंदी सिनेमा में अच्छी चलीं. लेकिन फिर अचानक उनकी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप होना शुरू हो गईं. उसके बाद उन्होंने बांग्लादेशी सिनेमा की ओर रुख कर लिया. वहां पर उनकी फिल्मों ने जबरदस्त बिजनेस किया और वह मशहूर हो गए.

Advertisement
Advertisement