scorecardresearch
 

अनन्या को डेट करना नहीं है आसान, चंकी ने कार्त‍िक आर्यन को किया वॉर्न?

हाल ही में अनन्या पांडे अपने फादर चंकी पांडे के साथ मनीष पॉल के टीवी शो मूवीज मस्ती में दिखाई दीं. मनीष अनन्या से मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि उन्होंने कितनी बार कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक देखी है.

Advertisement
X
अनन्या पांडे, चंकी पांडे, कार्तिक आर्यन
अनन्या पांडे, चंकी पांडे, कार्तिक आर्यन

Advertisement

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे इंडस्ट्री की एक उभरती हुई स्टार हैं. अनन्या ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. बॉलीवुड में कदम रखते ही अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की डेटिंग की खबरें चर्चा में बनी रहती हैं.

अनन्या के बॉयफ्रेंड को चंकी पांडे ने ऐसे किया वॉर्न-

हाल ही में अनन्या पांडे अपने फादर चंकी पांडे के साथ मनीष पॉल के टीवी शो 'मूवीज मस्ती' में दिखाई दीं. मनीष अनन्या से मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि उन्होंने कितनी बार कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक देखी है. इसी दौरान अनन्या मुस्कुराते हुए सिर्फ ब्लश ही कर रही थीं. वहीं, अनन्या के साथ मौजूद उनके फादर अनन्या के बॉयफ्रेंड्स और फ्यूचर हसबैंड को सावधान करते हुए कहते हैं कि अनन्या को हैंडल करना काफी मुश्किल है.

Advertisement

View this post on Instagram

Chintu Chaplin 👶🏻 #ChintuTyagi ‘s Mooch Mundan Finally ✂️!! On National Television 📺✌🏻

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

चंकी पांडे मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'मैं अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को सावधान करना चाहता हूं. अनन्या को हैंडल करना बेहद मुश्किल है.' अपने फादर की ये बाद सुनकर अनन्या हंसते हुए कहती हैं कि अब कोई भी उन्हें डेट नहीं करना चाहेगा.

अनन्या इन फिल्मों में कर रहीं काम-

अनन्या पांडे की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म पति पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन संग नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा अनन्या शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में भी काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement