scorecardresearch
 

अनन्या संग फिल्म में काम करना चाहेंगे चंकी पांडे? एक्टर बोले जंग हो जाएगी

उस इंटरव्यू में चंकी ने बताया था कि अगर उन्होंने अनन्या संग काम किया तो घर में एक अलग ही युद्ध शुरू हो जाएगा. वो कहते हैं कि अगर हम दोनों साथ में कैमरे के सामने आ गए, तो मैं तो पुराना चावल हूं, मैं तो पूरी लाइमलाइट लेने की कोशिश करता हूं.

Advertisement
X
अनन्या पांडे और चंकी पांडे
अनन्या पांडे और चंकी पांडे

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे का फिल्मी करियर तीन दशक से भी ज्यादा लंबा हो गया है. एक्टर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाई है. लेकिन चंकी ने अभी तक अपनी बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे संग काम नहीं किया है. ऐसे में ये सवाल सभी के मन में है कि क्या बड़े पर्दे पर कभी बाप-बेटी की भी ये जोड़ी देखने को मिलेगी या नहीं.

क्या चंकी और अनन्या फिल्म में करेंगे साथ काम?

अब चंकी पांडे से यही सवाल एक इंटरव्यू में पूछा गया था. उस इंटरव्यू में चंकी ने बताया था कि अगर उन्होंने अनन्या संग काम किया तो घर में एक अलग ही युद्ध शुरू हो जाएगा. वो कहते हैं- अगर हम दोनों साथ में कैमरे के सामने आ गए, तो मैं तो पुराना चावल हूं, मैं तो पूरी लाइमलाइट लेने की कोशिश करता हूं. अनन्या भी कुछ ना कुछ ट्रिक तो लगाएगी ही. इस वजह से घर में अलग ही लड़ाई शुरू हो जाएगी. जंग छिड़ जाएगी.

Advertisement

वैसे चंकी का मन जरूर है कि वे अनन्या संग काम करें. उनकी मानें तो अनन्या संग काम कर उन्हें खूब मजा आएगा. वे कहते हैं- अनन्या काफी कंपीटेटिव है और मैं भी ऐसा ही हूं. तो मजा काफी आएगा. अब चंकी और अनन्या किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं या नहीं, ये तो समय बताएगा, लेकिन इस समय दोनों ही सोशल मीडिया पर तो खासा एक्टिव रहते हैं. अनन्या की तो हर फोटो वायरल रहती है.

फैन्स के लगातार आ रहे मैसेज से परेशान अमिताभ बच्चन, जवाब देना हो रहा मुश्किल

सुशांत सुसाइड कर सकता है हजम नहीं होता, जानदार बंदा था: दिलजीत दोसांझ

चंकी की नई वेब सीरीज रिलीज

वर्क फ्रंट पर चंकी पांडे वेब सीरीज अभय 2 में नजर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज में चंकी एक विलेन बने हैं. वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निगेटिव रोल निभा रहे हैं. सीरीज को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. चंकी की एक्टिंग भी पसंद की जा रही है. वहीं अनन्या की बात करें तो वो फिल्म खाली पीली में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement