scorecardresearch
 

सुपर मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड का लीक बिकिनी शूट वीडियो हुआ वायरल

49 साल की सुपर मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड की बिना एडिट की हुई बिकिनी शूट की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है

Advertisement
X
Cindy Crawford
Cindy Crawford

49 साल की सुपर मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड की बिना एडिट की हुई बिकिनी शूट की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है.

Advertisement

सिंडी क्रॉफोर्ड ने मैरी क्लेयर मैग्जीन के लिए यह शूट करवाया था. इस शूट की एक तस्वीर लीक हो गई, जिसके चलते इस तस्वीर के वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया गया. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंडी सिर्फ टू पीस और फर जैकेट पहने नजर आ रही हैं. अनएडिट की हुई इस तस्वीर में सिंडी के शरीर पर एजिंग साइन साफतौर से देखे जा सकते हैं. हालांकि मैगजीन ने इस लीक हुई तस्वीर के बारे में कहा है कि, हमें इससे फर्क नहीं पड़‍ता बल्कि इससे अब सिंडी के लिए हमारे दिल में और इज्जत बढ़ गई है. क्योंकि वह हमेशा से ही खूबसूरत हैं.

1995 में फोर्ब्स द्वारा सिंडी को दुनिया की सबसे महंगी मॉडल बताया गया था. सिंडी सच में एक नैचुरल ब्यूटी है जिन्होंने बाकी मॉडल्स की तरह अपने एजिंग साइन छिपाने के लिए सर्जरी या बोटोक्स जैसी चीजों का सहारा नहीं लिया.

Advertisement
Advertisement