49 साल की सुपर मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड की बिना एडिट की हुई बिकिनी शूट की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
सिंडी क्रॉफोर्ड ने मैरी क्लेयर मैग्जीन के लिए यह शूट करवाया था. इस शूट की एक तस्वीर लीक हो गई, जिसके चलते इस तस्वीर के वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया गया. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंडी सिर्फ टू पीस और फर जैकेट पहने नजर आ रही हैं. अनएडिट की हुई इस तस्वीर में सिंडी के शरीर पर एजिंग साइन साफतौर से देखे जा सकते हैं. हालांकि मैगजीन ने इस लीक हुई तस्वीर के बारे में कहा है कि, हमें इससे फर्क नहीं पड़ता बल्कि इससे अब सिंडी के लिए हमारे दिल में और इज्जत बढ़ गई है. क्योंकि वह हमेशा से ही खूबसूरत हैं.
1995 में फोर्ब्स द्वारा सिंडी को दुनिया की सबसे महंगी मॉडल बताया गया था. सिंडी सच में एक
नैचुरल ब्यूटी है जिन्होंने बाकी मॉडल्स की तरह अपने एजिंग साइन छिपाने के लिए सर्जरी या बोटोक्स जैसी चीजों का सहारा नहीं लिया.