scorecardresearch
 

हर समुदाय को एकजुट करता है सिनेमा: अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि सिनेमा भेदभाव नहीं करता, बल्कि यह तो समुदायों को एकजुट करने वाला माध्यम है. अमिताभ ने मुंबई में अमेरिका के 239वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां अमेरिकी वाणिज्यदूतावास की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि सिनेमा भेदभाव नहीं करता, बल्कि यह तो समुदायों को एकजुट करने वाला माध्यम है. अमिताभ ने मुंबई में अमेरिका के 239वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां अमेरिकी वाणिज्यदूतावास की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. इस कार्यक्रम का थीम हिन्दी सिने जगत रखा गया था.

Advertisement

अमिताभ ने कहा, 'मेरे लिए सिनेमा समुदायों को एकजुट करने वाला साधन रहा है और मुझे खुशी है कि आपने बॉलीवुड को अपना थीम चुना है. जैसा कि मैं हमेशा मानता हूं कि जब भी हम फिल्म की टिकट खरीदने के लिए बॉक्स ऑफिस जाते हैं, आप कभी हमारे साथ बैठे व्यक्ति की जाति, धर्म और रंग नहीं पूछते हैं. हम एक ही फिल्म का आनंद लेते हैं.'

अमिताभ ने कहा, 'हम एक ही भावना के साथ रोते हैं, हास्य दृश्यों पर एकतरह हंसते हैं और कुछ गानों को एक ही तरह से गुनगुनाते हैं.' उन्होंने कहा, 'माफ कीजिये, मैंने आज के समय में इस तरह की कोई संस्था नहीं देखी, जो इन सिद्धांतों को एक छत के नीचे प्रचारित कर सके, जबकि सिनेमा ऐसा करता है और मुझे इस समुदाय का एक बेहद छोटा हिस्सा होने पर गर्व है.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement