scorecardresearch
 

सेंसर की कमान प्रसून जोशी के हाथ में आने से बॉलीवुड में बल्ले-बल्ले

प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर सिनेमा प्रेमियों और बॉलीवुड में नजर आई खुशी की लहर

Advertisement
X
Pehlaj Nihalani and prsoon joshi
Pehlaj Nihalani and prsoon joshi

Advertisement

सेंसर बोर्ड के मामले में कल देर रात आए एक फैसले ने जैसे सिनेमा प्रेमियों की दुनिया ही बदल दी है. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पहलाज निहलानी से लेकर प्रसून जोशी को दे दी गई है. इस फैसले से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज खुश हैं, बल्कि आम लोग भी इस बदलाव से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. कल से सोशल मीडिया पर आ रही तमाम प्रतिक्रियाएं इस बात का सुबूत हैं.

 

परेश रावल ने इस फैसले के लिए स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया है.

 

मधुर भंडारकर लिखते हैं, सूचना व प्रसारण मंत्रालय के इस कदम का स्वागत किया जाना चाहिए

 

विद्या बालन को सेंसर बोर्ड के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है. इस बारे में वह लिखती हैं, ' मैं इस नई जिम्मेदारी से बहुत खुश हूं. मेरी कोशिश रहेगी कि सिनेमा को वास्तविकता से जोड़कर पेश किया जा सके.

Advertisement

 

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पहलाज निहलानी को लेकर काफी आपत्तियां दर्ज की जा रही थीं. फिल्मों में कांट-छांट को लेकर उनके अडिग रवैये के चलते कई बड़े फिल्मकारों से उनकी कहा-सुनी भी हुई थी. 

 

माहौल कुछ ऐसा बना हुआ था जैसे बॉलीवुड और उनके बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है. हाल ही में उन्होंने 'जब हैरी मेट सेजल' में इंटरकोर्स शब्द को हटाने को लेकर शाहरुख खान से एक लाख लोगों से साइन करवाकर लाने को कह दिया था.  इसके अलावा कुशान नंदी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' भी सेंसर बोर्ड की तरफ से 48 कट्स लगाने का आदेश मिलने के बाद चर्चा में चल रही है. हालांकि फिल्म मेकर्स ने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.

 

 

 

Advertisement
Advertisement