सेंसर बोर्ड के मामले में कल देर रात आए एक फैसले ने जैसे सिनेमा प्रेमियों की दुनिया ही बदल दी है. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पहलाज निहलानी से लेकर प्रसून जोशी को दे दी गई है. इस फैसले से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज खुश हैं, बल्कि आम लोग भी इस बदलाव से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. कल से सोशल मीडिया पर आ रही तमाम प्रतिक्रियाएं इस बात का सुबूत हैं.
परेश रावल ने इस फैसले के लिए स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया है.
Welcome Prasoon ji n thanks Smriti Irani ji .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 11, 2017
मधुर भंडारकर लिखते हैं, सूचना व प्रसारण मंत्रालय के इस कदम का स्वागत किया जाना चाहिए
It is a welcome move by I&B ministry: Film maker Madhur Bhandarkar to ANI on Prasoon Joshi's appointment as Chairperson of CBFC. (File pic) pic.twitter.com/ijT2bA81L1
— ANI (@ANI) August 11, 2017
विद्या बालन को सेंसर बोर्ड के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है. इस बारे में वह लिखती हैं, ' मैं इस नई जिम्मेदारी से बहुत खुश हूं. मेरी कोशिश रहेगी कि सिनेमा को वास्तविकता से जोड़कर पेश किया जा सके.
I look forward to this new and exciting phase where our cinema will be allowed to reflect the sensibilities, realities (2/3)
— vidya balan (@vidya_balan) August 12, 2017
रेणुका शाहणे ने भी इस बारे में अपनी राय जाहिर की है
Congrats @prasoonjoshi_ So glad you are going to helm the CBFC henceforth. Happy times for the film industry 👏👏👏
— Renuka Shahane (@renukash) August 11, 2017
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पहलाज निहलानी को लेकर काफी आपत्तियां दर्ज की जा रही थीं. फिल्मों में कांट-छांट को लेकर उनके अडिग रवैये के चलते कई बड़े फिल्मकारों से उनकी कहा-सुनी भी हुई थी.
माहौल कुछ ऐसा बना हुआ था जैसे बॉलीवुड और उनके बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है. हाल ही में उन्होंने 'जब हैरी मेट सेजल' में इंटरकोर्स शब्द को हटाने को लेकर शाहरुख खान से एक लाख लोगों से साइन करवाकर लाने को कह दिया था. इसके अलावा कुशान नंदी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' भी सेंसर बोर्ड की तरफ से 48 कट्स लगाने का आदेश मिलने के बाद चर्चा में चल रही है. हालांकि फिल्म मेकर्स ने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.Brilliant move of making @prasoonjoshi_ as the new #CBFC Chief. Kudos for the apt decision. Firing Pahlaj Nihalani was really long overdue.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 11, 2017
Welcome @prasoonjoshi_ as the #CBFC chief! Make sure there are no sanskari cuts in films! Let them breathe!
— Chaiti Narula (@Chaiti) August 11, 2017