पढ़ें सिनेमा की टॉप 25 खबरें एक साथ.
1) सलमान खान ने अक्षय कुमार की फिल्म फगली के आइटम नंबर को बीच में छोड़ कर किया वॉकआउट. अक्षय फगली के प्रोड्यूसर हैं और बॉक्सर विजेंद्र सिंह इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रख रहे हैं.
2) दरअसल शूटिंग के दौरान सलमान को लगा कि गाने में सारी लाइमलाइट अक्षय को दी जा रही है. इसलिए शुरुआती कुछ लाइन्स शूट करते ही सलमान सेट छोड़कर निकल लिए.
3) बैंग बैंग की शूटिंग खत्म होती ही एक्टर रितिक रौशन, आशुतोष गोवारिकर की अगली फिल्म शुरू कर देंगे. आशुतोष के साथ रितिक जोधा अकबर में काम कर चुके हैं.
4) पापा राकेश रौशन भी रितिक के लिए एक स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. क्रिश की अगली किश्त से पहले पापा-बेटे की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर कुछ अलग कर दिखाने की तैयारी में है. पर इतना तय हो गया है कि राकेश रौशन की अगली फिल्म में रितिक ही मेन हीरो होंगे.
5) पीठ में दर्द के बावजूद सैफ अली खान ने फिल्म फैंटम के लिए किया एक्शन सीन. कबीर खान की फैंटम में सैफ एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में नजर आएंगे. कबीर की पिछली फिल्म थी एक था टाइगर, जिसने कमाए थे बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ रुपये.
6) सलमान और सोनम कपूर स्टारर सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म का टाइटल होगा, प्रेम रतन धन पायो. फिल्म की शूटिंग मई से शुरु होगी. करीब 70 प्रतिशत फिल्म मुंबई के नजदीक करजत में शूट की जाएगी.
7) प्रेम रतन धन पायो में नहीं होंगे अरमान कोहली. खबर थी कि सलमान ने फिल्म के लिए अरमान का नाम सुझाया था लेकिन जब फाइनल स्टार कास्ट की घोषणा हुई तो उसमें अरमान कोहली का नाम नहीं था, जिसे सुनकर खुद अरमान हैरान रह गए.
8) सलमान की फिल्म राम रतन धन पायो में नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल और समीरा राव नजर आएंगे.
9) सुभाष घई की फिल्म कांची के म्यूजिक लॉन्च पर सबसे खास मेहमान थे रितिक रौशन. यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
10) अनुष्का शर्मा फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग पूरी कर श्रीलंका से मुंबई लौट आई हैं. इस फिल्म में उनके हीरो हैं रणबीर कपूर. इसी फिल्म के लिए अनुष्का ने लिप सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद गॉसिप तेज हो गई थीं.
11) रितिक रौशन का नाम फिल्म शुद्दि के हीरो के तौर पर फिर चल पड़ा है. यह फिल्म अमीष त्रिपाठी के नॉवेल इम्मॉर्टल्स ऑफ मेलूहा पर आधारित है. खबर थी कि रितिक के इनकार के बाद शिव का रोल करने के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया.
12) फिल्म गब्बर में करीना कपूर एक स्पेशल डांस नंबर करेंगी. गब्बर अक्षय कुमार की फिल्म है. इसमें वह दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं.
13) क्वीन ने दो हफ्ते में भारत में 36 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. कंगना रनोट के लीड रोल वाली इस फिल्म को डायरेक्ट किया है विकास बहल ने.
14) शाहरुख-दीपिका पादुकोण की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में उनके को स्टार बोमन ईरानी को जादू नजर आता है. बोमन ज्यादा कुछ नहीं कहते, बस यही दावा करते हैं कि इस फिल्म को देखकर आपको मेरा बयान समझ आ जाएगा.
15) अर्जुन कपूर फिलहाल कोई फिल्म साइन नहीं करना चाहते. अर्जुन का कहना है कि वो जल्दबाज़ी में कोई काम नहीं लेना चाहते. अर्जुन की पिछली फिल्म थी गुंडे, जो 14 फरवरी को रिलीज हुई थी.
16) अर्जुन की तीन फिल्म 2014 में बैक-टू-बैक रिलीज होंगी. पहले आलिया के साथ 2 स्टेट्स, फिर दीपिका के साथ फाइंडिंग फैन्नी और साल के आखिर में सोनाक्षी सिन्हा के साथ तेवर.
17) अर्जुन आज कल तेवर की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग वृंदावन में हो रही है. इसी के सेट से सोनाक्षी ने एक होली फोटो ट्वीट की थी, जिसमें अर्जुन कपूर भी नजर आ रहे थे.
18)तेवर तेलुगू फिल्म ओकाडु की रीमेक है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा मथुरा की लड़की बनी हैं और अर्जुन कपूर अर्जुन आगरा के लड़के.
19) प्रोड्यूसर एकता कपूर के फेवरेट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है वरुण धवन का नाम. बालाजी प्रोड्क्शन की फिल्म मैं तेरा हीरो की रिलीज से पहले ही एकता ने वरुण को दूसरे प्रोजेक्ट्स में लेने का मन बना लिया है.
20) प्रियंका चोपड़ा, परिणिति चोपड़ा, मीरा चोपड़ा और अब चोपड़ा परिवार की एक और हसीना बॉर्बी चोपड़ा नजर आ सकती है फिल्मों में. प्रियंका बहन बॉर्बी को फैशन से लेकर फिल्मों के बारे में खूब सलाह दे रही हैं.
21) माधुरी परिवार के साथ निकली है शिमला की सैर पर. पति और बच्चों के साथ ट्विटर पर डाली तस्वीर.
22) 18 साल के म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्चल को मिला सलमान का साथ. भूतनाथ रिटर्न्स का गाना कंपोज करने के बाद पलाश सलमान की आने वाली फिल्म के लिए गाना कंपोज करने में लगे हैं.
23) जैकी श्रॉफ की तमन्ना है कि उनके बेटे टाइगर और अनिल कपूर के नवाबजादे हर्षवर्धन भी उनके और अनिल कपूर की तरह साथ काम करें.
24) फिल्म विलेन की शूटिंग के दौरान मनाया गया श्रद्धा कपूर का जन्मदिन. श्रद्धा के को-स्टार सिद्धार्थ मलहोत्रा ने दी खास परफॉर्मेंस.
25) दिल्ली में पुलकित सम्राट के फैन्स की वजह से फिल्म ‘ओ तेरी’ की शूटिंग की जगह ही बदलनी पड़ी.