दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत जैसे शोज के बाद शाहरुख खान स्टारर शो सर्कस को भी वापस लाया गया है. इस शो में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी अहम किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने बताया कि किस तरह तब भी इस शो की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान से मिलने के लिए सेट पर लोगों की भीड़ लग जाया करती थी.
मुंबई मिरर के साथ बातचीत में रेणुका ने बताया कि शाहरुख उस वक्त भी बहुत बड़े स्टार थे. उनका शो फौजी काफी बड़ा हिट रहा था और सेट के बाहर फैन्स उनकी सिर्फ एक झलक देखने के लिए इकट्ठा हो जाया करते थे. रेणुका ने बताया, "बहुत मजेदार वक्त था, हम सभी उस वक्त युवा और जोश से लबरेज थे. शाहरुख खान को लेकर गजब का दीवानापन हुआ करता था क्योंकि उनका शो फौजी कमाल का हिट साबित हुआ था. तब भी उन्हें देखने के लिए लोगों की लाइन लग जाया करती थी."
रेणुका ने बताया, "उस दौर में जब वे बड़े फिल्मस्टार नहीं थे. तब भी मैंने उनको 20 हजार लोगों से घिरा देखा है. लोग सिर्फ शाहरुख खान को देखने के लिए खिंचे चले आते थे. उनमें काम को लेकर गजब का पागलपन रहा है. अगर उनसे कहा जाता तो वो लगातार 36-36 घंटे तक बिना ब्रेक लिए काम करते रहते थे. इस किस्म की ऊर्जा किसी के लिए भी काफी प्रभावित करने वाली होती है. साथ ही हम सभी उनके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हुआ करते थे."Don’t miss #SRK as #Shekharan!
Most people are happy when Shekhran takes charge & starts to run the Circus.But..#CIRCUS @ 8 pm with @iamsrk pic.twitter.com/ly7oRpsnk8
— Doordarshan National (@DDNational) March 25, 2017
3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या करने वाले हैं ये सितारे, जानें
स्मृति ईरानी ने शेयर किया शो का वीडियो, कहा- सास हो या बहू, घर पर रहो
छोटे पर्दे से की थी शुरुआत
बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से ही की थी. फौजी उनका पहला शो था और सिर्फ इसी शो में अपने काम के जरिए शाहरुख ने गजब की फैन फॉलोइंग पा ली थी. इसके बाद वह सर्कस में नजर आए जो कि एक बार फिर से हिट साबित हुआ.