बॉलीवुड में काजोल और करण की गहरी दोस्ती से सभी वाकिफ हैं लेकिन अब लगता है दोनों की दोस्ती में खटास आ गई है. करण जौहर बॉलीवुड में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं और अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को एकदम अलग रखते हैं. लेकिन इस बार उनकी प्रोफेशनल लाइफ के चलते काजोल के साथ उनकी दोस्ती में दरार पड़ गई है.
काजोल क्यों हुईं करण से नाराज?
Bollywoodlife.com की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की टूटी दोस्ती के पीछे हाथ है काजोल के पति अजय देवगन का. दरअसल काजोल की करण से नाराजगी की वजह है उनकी फिल्म 'ये दिल है मुश्किल' की रिलीज डेट, जो अजय की फिल्म 'शिवाय' से क्लैश कर रही है. अजय ने पिछले साल ही 'शिवाय' की रिलीज डेट की घोषणा की थी और उस समय यह फिल्म दीवाली के मौके पर सोलो रिलीज मानी जा रही थी.
लेकिन 2016 की शुरुआत में करण ने भी 'ऐ दिल है मुश्किल' के रिलीज होने की यही तारीख यानी 28 अक्टूबर रख दी है. यही कारण है कि काजोल अपने दोस्त करण से गुस्सा हैं. वहीं करण, जिनकी फिल्म में रणबीर कपूर, एेश्वर्या राय बच्चन, फवाद खान और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार हैं, अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं.
बता दें कि अजय और करण कभी अच्छे दोस्त नहीं रहे हैं और ये लेटेस्ट काॅन्ट्रोवर्सी उनकी दुश्मनी को और बढ़ा रही है.
इससे पहले भी आई थी इस दोस्ती में दरार
यह पहली बार नहीं है जब करण-काजोल की दोस्ती में दरार आई है. 2013 में भी अजय देवगन की वजह से दोनों ने बातचीत बंद कर दी थी. अजय का मानना था कि करण जौहर उनके बारे में नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं. करीब एक साल बाद शाहरुख ने मीडिएटर की भूमिका निभाई और दोनों की बातचीच फिर से शुरु हुई.
इतना ही नहीं 'कॉफी विद करण' में काजोल ने इतना तक कह दिया था कि अजय का अपना फ्रेंड सर्कल है और वो उनके साथ ही वक्त बिताना पसंद करते हैं. काजोल ने फिर से करण से पूरी तरह से बातचीत बंद कर दी है. काजोल लंदन में करण की बर्थडे पार्टी में भी नहीं गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर 'शिवाय' का पोस्टर तो शेयर किया लेकिन करण को विश नहीं किया.
एक बार फिर से अजय की वजह से काजोल-करण की दोस्ती में दरार है. तो देखते हैं क्या उनका पैच-अप होगा? क्या फिर शाहरुख दोनों के बीच की दूरी कम कर पाएंगे? या उनके बीच कोल्ड-वॉर ऐसे ही चलता रहेगा...