बलमा गर्ल के नाम से अपने चाहने वालों के बीच लोकप्रिय क्लॉडिया पिछले दिनों बरेली के एक कॉलेज गई थीं. वहां उनका डांस शो था. उन्होंने अपने गीत 'बलमा' पर तो डांस किया ही इसके अलावा कई अन्य गीतों पर भी उन्होंने जमकर कमर मटकाई.
एक ओर स्टेज पर वो डांस कर रही थीं तो वहीं दूसरी ओर उनके प्रशंसक भी खूब झूम रहे थे. परफॉरमेंस के बाद क्लॉडिया ने बताया, 'मुझे बरेली में बहुत ही मजा आया. झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में गीत तो बहुत ही लोकप्रिय है, मैंने इसे कई बार सुना है. इस बार तो व्यस्तता काफी रही लेकिन अगली बार आऊंगी तो यह जरूर देखूंगी कि झुमका किस बाजार में गिरा था.'
जरूर क्लॉडिया, जब तक अगली फिल्म नहीं मिलती, यह अच्छा शगल है.