scorecardresearch
 

क्लॉडिया हुई ऑटो रिक्शा की दीवानी

सेलिब्रिटीज की दीवानगी भी कुछ अजीब तरह और अजीब चीजों को लेकर होती है. अब क्लॉडिया सिस्ले को ही लें. बिग बॉस से लोकप्रिय हुईं क्लॉडिया भारत को अपना दूसरा घर मानती हैं. इन दिनों ऑटो रिक्शा को लेकर उनकी दीवानगी सातवें आसमान पर है.

Advertisement
X
क्लॉडिया
क्लॉडिया

सेलिब्रिटीज की दीवानगी भी कुछ अजीब तरह की होती है और कई बार तो अजीब चीजों को लेकर होती है. अब क्लॉडिया सिस्ले को ही लें. बिग बॉस से भारत के घर-घर में लोकप्रिय हुई क्लॉडिया भारत को अपना दूसरा घर मानती हैं.

Advertisement

उन्हें भारत की हर चीज से खासा लगाव है चाहे वो भारतीय कपड़े हों या मिठाई या फिर हो ऑटो रिक्शा. वे जब भी ऑटो रिक्शा देखती हैं तो उनका मन उसे चलाने का होता है. एक दिन उन्हें मौका भी मिल गया और क्लॉडिया ने भरपूर फायदा भी उठाया इसका. उन्होंने कुछ लोगों को ऑटो रिक्शे में बैठाया और चलाया भी .

क्लॉडिया से उनके इस शौक के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया, 'हां, मुझे ऑटो ड्राइव करना अच्छा लगता है. मैं जब पहली बार इंडिया आई तब मैंने मुंबई में इसे देखा. जर्मनी में तो इस तरह का रिक्शा नहीं होता है इसलिए जब मैं पहली बार जर्मनी गई अपने घर तो ऑटो का एक मॉडल ले गई थी, एक यादगार के रूप में. लेकिन जब इस बार गई तो मुझे कई मॉडल्स ले जाने पड़े मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए क्योंकि उन्होंने मुझसे विशेष रूप से कहा था उन्हें लाने के लिए.

Advertisement

यह होता है भारतीय रंग. जब तक अगली फिल्म न मिले तब तक के लिए यह अच्छा शगल है क्लॉडिया.

Advertisement
Advertisement