सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के पति को क्लाउडिया की सुरक्षा को देखते हुए उनके प्रशंसकों से ही डर लगने लगा है.
सन ऑनलाइन के मुताबिक पेशे से निर्देशक मैथ्यू वॉगन को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं क्लाउडिया का कोई सिरफिरा प्रशंसक उनके साथ वैसा ही न कर दे, जैसा जॉन लेनन के प्रशंसक ने किया था.
उल्लेखनीय है कि लेनन के एक सनकी प्रशंसक ने उनकी हत्या कर दी थी. लगभग छह साल पहले वॉगन के घर में एक शिकारी घुस आया था, जिसको याद कर वह अब भी सिहर उठते हैं और इन सबको लेकर वह अपनी पत्नी क्लाउडिया की सुरक्षा के प्रति चिंतित रहते हैं.