scorecardresearch
 

#Safaigiri16: हंसराज हंस ने रुहाने अंदाज में सफाई का दिया संदेश

स्वच्छता को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप का सफाईगीरी अवॉर्ड्स कार्यक्रम दिल्ली में चल रहा है. शनिवार को 14 श्रेणियों में इस मौके पर सफाईगीरी अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.

Advertisement
X
सफाईगिरी कार्यक्रम में हंसराज हंस
सफाईगिरी कार्यक्रम में हंसराज हंस

Advertisement

स्वच्छता को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप का सफाईगीरी अवॉर्ड्स कार्यक्रम दिल्ली में चल रहा है. इस कार्यक्रम में जाने-माने सिंगर हंसराज हंस ने 'नित खैर मंगा सोणियां मैं तेरी दुआ ना कोई होर मंगदी...' गाना गाकर दर्शकों का मन मोह लिया.

हंसराज हंस ने मंच पर ने हरमोनियम के साथ कई गाने गाए. इसके साथ सफाई पर हंसराज हंस ने एक गाना बनाया और मंच पर सबको गाकर सुनाया. सफाई का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पहले रुह की सफाई हो, फिर धरती की सफाई हो जाएगी. इसके साथ ही देश में सफाई और शांति रखने की अपील की.

देश के युवाओं को इश्क का संदेश देते हुए कहा, 'इश्क करो इश्क करना पैदाइशी हक है, मगर इसे क्यों ना वतन की मिट्टी को माशुक बना लें...' हंसराज हंस ने यह भी कहा कि हमारे देश में मोहब्बत का बीज होना बेहद जरूरी है. मन साफ रखना होगा, मन साफ होगा तो सब साफ होगा.

Advertisement

हंसराज हंस ने इस ईवेंट में अवॉर्ड की घोषणा भी की. सदगुरु ईशा फाउंडेशन ने कॉम्यु‍निटी मोबलाइजर अवॉर्ड का ऐलान किया गया. आईटीसी लिमिटेड कोरर्पेट मोबलाइजर अवॉर्ड की घोषणा की गई.

'दिल चोरी साड्डा...' गाना गाकर महफिल में चार चांद लगा दिए. इसके बाद अपने बारे में बताते हुए हंसराज हंस ने बताया कि जालंधर के पास स्थित सफीपुर गांव में पैदा हुआ, मैंने छोटी उम्र से ही गायकी शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने 'हीर' गाया और कहा पंजाबी हीर सुनते हैं खीर खाते हैं.

Advertisement
Advertisement