ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब ऋषि कपूर ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में नरगिस दत्त और राज कपूर सॉफ्ट ड्रिंक कोका-कोला हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक दूसरी तस्वीर में ऋषि कपूर अपना बचपन भी दिखाते हैं.
अपने ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा है, 'कोका कोला के साथ एक और पीढ़ी!'
Another generation with Coca Cola! pic.twitter.com/WOGPLgEfl7
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 14, 2019
दरअसल, इस तस्वीर से पहले भी ऋषि कपूर कोका-कोला से जुड़ी एक पुरानी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं. इस फोटो में कई ऐसे नाम शामिल थे जो आज बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं.
बचपन में किया कोका-कोला का विज्ञापन
ऋषि कपूर ने एक पुरानी फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. इस फोटो को पोस्ट करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा, 'वास्तविक कोका-कोला विज्ञापन. बोनी कपूर, आदित्य कपूर, ऋषि कपूर, टूटू शर्मा और प्यारा लड़का अनिल कपूर.'
Original “Coca Cola” advertisement. Boney Kapoor,Aditya Kapoor, Rishi Kapoor,Tutu Sharma and that cute brat Anil Kapoor( photo courtesy Khalid Mohammed) pic.twitter.com/RXIEUxCAlp
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 13, 2019
बता दें कि ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. वहीं कई बार ऋषि कपूर हालिया माहौल पर भी व्यंग्य करते हुए अपने फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं.