बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिश्ते की वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर सुष्मिता अपने रिलेशन की स्पेशल बॉन्डिंग को शेयर करती रहती हैं. इन दिनों सुष्मिता बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ न्यूयार्क ट्रिप हैं. यह जानकारी सुष्मिता ने अपने मीडिया अकाउंट पर दी है.
सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''Come run away with me'' इस फोटो में दोनों न्यूयार्क की सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को अभी तक 89 हजार लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि सुष्मिता और रोहमन काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने पब्लिकली इस रिश्ते को कबूल किया.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Mmuuuuaaah!!!! #us #mytraveldiary2019 #londonairport #love #rohmance @rohmanshawl ❤️🥰💃🏻I love you!!!
बताते चले कि रोहमन, सुष्मिता सेन के फैमिली फंक्शन में बीते दिनों नजर आ चुके हैं. रोहमन की केमिस्ट्री सुष्मिता की दोनों बेटियों संग भी बहुत खास है. रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता और रोहमन की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी. दोनों की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए उम्मीद की जा रही हैं सुष्मिता जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं.
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन आखिरी बार नो प्रॉब्लम फिल्म में नजर आई थी. यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म में सुष्मिता ने अनिल कपूर की पत्नी का रोल निभाया था. इसके बाद से वे बड़े पर्दे से गायब है लेकिन किसी न किसी इवेंट में पब्लिकली नजर आती रहती हैं.