scorecardresearch
 

कॉमेडियन भारती सिंह की भांजी का 'खलीबली' पर क्रेजी डांस, Video

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी भांजी का एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. जिसमें वे खलीबली पर क्रेजी डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
इशिका और भारती सिंह
इशिका और भारती सिंह

Advertisement

भारती सिंह अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को लोटपोट करने में माहिर हैं. लेकिन उनकी भांजी भी टैलेंट के मामले में कम नहीं हैं. जिसका सबूत भारती द्वारा शेयर किए एक वीडियो से मिलता है.

कॉमेडियन ने अपनी भांजी इशिका का एक वीडियो इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें इशिका रणवीर सिंह के हिट डांस नंबर खलीबली पर क्रेजी डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

भारती सिंह ने घटाया 10 किलो वजन, अब दिखती हैं ऐसी

वीडियो पोस्ट करते हुए भारती ने लिखा, मेरा मोटा खिलजी, मिस यू, come back soon. ये वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को अब तक 208,107 व्यूज मिल चुके हैं.

Mera mota #khilzi😇😇😇😘😘😘👏🏻👏🏻👏🏻 @ishika3874 miss you babu 🤗🤗come back soon ❤️❤️❤️❤️❤️🎁

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

Advertisement

बता दें, भारती सिंह की भांजी का डांस अंदाज बेहद क्यूट है. उन्होंने ओरिजनल गाने से रणवीर के लुक को मैच करने के लिए अपने बाल खुले रखे हैं. इशिका रणवीर सिंह के एक्सप्रेशन और डांस मूव्ज को बेहतरीन तरीके से कॉपी करती नजर आईं.

भारती सिंह की शादी की रस्में शुरू, देखें खूबसूरत तस्वीरें

मानना पड़ेगा कि भारती सिंह ही नहीं उनकी भतीजी में भी टैलेंट की कमी नहीं है. भारती इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी भांजी इशिका के वीडियोज शेयर करती हैं. इससे पता चलता है कि भारती अपनी भांजी के काफी करीब हैं.

Advertisement
Advertisement