कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाने की चर्चा है. इस खबर को सुनकर कॉमेडियन भारती सिंह अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाईं. लेकिन इस खबर पर खुश होना है या दुखी, यह बात उन्हें खुद समझ नहीं आई. उन्होंने एक वीडियो साझा कर लॉकडाउन एक्टेंशन पर अपना रिएक्शन दिया है.
भारती सिंह ने टिक टॉक पर यह वीडियो बनाया है जिसमें लॉकडाउन एक्सटेंशन पर वो अपना रिएक्शन दे रही हैं. वे कहती हैं- 'मैंने सुना है लॉकडाउन बढ़ गया है. अच्छी बात है घर पे रहो अपनी फैमिली के साथ और क्या नहीं तो...' इतना कहने के बाद वे तकिए को दांतों में दबाकर रोने लगी. अब उनके इस रिएक्शन को कोई क्या समझे. ये खुशी के आंसू थे या फिर उन्हें लॉकडाउन बढ़ने का दुख है? हालांकि उन्होंने लॉकडाउन बढ़ने से खुश होने का जिक्र अपने कैप्शन में दिया है. उन्होंने लिखा- 'क्या सच्ची लॉकडाउन आगे बढ़ गया है? वाह अच्छी बात है यार मैं बहुत खुश हूं.'
View this post on Instagram
सुनील ग्रोवर के साथ लाइव चैट हुआ था वायरल
उन्होंने पिछली बार एक वीडियो के जरिए दिखाया था कि अगर लॉकडाउन एक्सटेंशन होता है तो लोगों का क्या हाल होगा. इसके अलावा भी वे कभी फिटनेस को लेकर तो कभी लॉकडाउन में जानवरों की देखभाल को लेकर वीडियोज शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन में भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया फैंस और दूसरे सेलेब्स के साथ लाइव चैट्स करते हुए भी नजर आए हैं. सुनील ग्रोवर के साथ उनका लाइव चैट वीडियो काफी वायरल हुआ था.
भारती सिंह ने कृष्णा को किया बर्थडे विश, कोरोना खत्म होने के बाद है ये खास प्लान
अगर लॉकडाउन आगे बढ़ा तो क्या होगा हाल? भारती ने शेयर किया फनी वीडियो
बता दें लॉकडाउन 4.0 देश में 31 मई तक लागू है. कई राज्यों में इसे जून तक बढ़ाने की चर्चा है. इस दौरान कई राज्यों में थोड़ी छूट के साथ लॉकडाउन में राहत दी गई है. हालांकि कई राज्यों के बॉर्ड्स सील कर दिए गए हैं, लेकिन जिलों के अंदर काम धीरे-धीरे काम शुरू हो चुका है.