scorecardresearch
 

कोरोना का नहीं डर, इस साल भी कॉमेडियन भारती सिंह के घर आएंगे गणपति बप्पा

भारती ने कहा- मेरे घर हमेशा से इको फ्रेंडली गणपति आते ही आते हैं और मैं घर पर ही उनका विसर्जन करती हूं. इसलिए मुझे बाहर जाने की टेंशन नहीं है. हां लेकिन इस बार बप्पा के दर्शन के लिए लोगों का आना जाना जरूर कम हो जाएगा.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह

Advertisement

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंंबाचिया ने रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग शुरू की. कपल ने अपने ने शो फनहित में जारी की शूटिंग भी शुरू कर ली है. आजतक ने भारती और हर्ष से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी शूटिंग और गणपति बाप्पा को घर लाने के प्लान्स के बारे में बताया.

इस साल भी भारती के घर आएंगे बप्पा

भारती ने कहा- होता आ रहा है वैसा ही होगा क्योंकि मेरे घर हमेशा से इको फ्रेंडली गणपति आते ही आते हैं और मैं घर पर ही उनका विसर्जन करती हूं. इसलिए मुझे बाहर जाने की टेंशन नहीं है. हां लेकिन इस बार बप्पा के दर्शन के लिए लोगों का आना जाना जरूर कम हो जाएगा. वैसे भारती और हर्ष ने अपने नए शो फनहित में जारी की शूटिंग ठाणे में क्वारनटाइन होकर खत्म की है.

Advertisement

शो में उनके साथ नजर आयेंगे कृष्णा अभिषेक और जैस्मिन भसीन. अब 111 दिनों बाद भारती और हर्ष ने इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग शुरू की. जिसके लिए भारती बेहद एक्साइटेड हैं.

View this post on Instagram

WE ARE BACK ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ @indiasbestdance every sat-sun 8pm on @sonytvofficial @haarshlimbachiyaa30

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

फिल्मसिटी में शो की शूटिंग होती है और भारती ने बताया कि वो शूट के दौरान क्या सेफ्टी लेती हैं. भारती ने कहा- 111 दिनों बाद अब हम शूटिंग पर जायेंगे, हम अपने साथ घर का खाना लेकर जा रहे हैं, सैनिटाइद का सारा सामान और सारी सेफ्टी के साथ हम शूट करेंगे, हमें कहा गया है कि अब ऑडियंस नहीं होगी सेट पर और साथ ही स्टाफ भी बहुत कम होगा और सभी ने PPE किट पहनी हुई होगी तो सारी सावधानी बरती जाएगी.

सुशांत पर फिल्म बनाना चाहते हैं खेसारी लाल यादव, बोले- फीस नहीं करूंगा चार्ज

कार्तिक आर्यन के ट्रेंड होने पर कैसा होता है उनकी मां का रिएक्शन? दिया मजेदार जवाब

वैसे भारती और हर्ष कोरोना वायरस का निडरता से सामना करने को तैयार हैं. उन्होंने लोगों से यही अपील की है कि इससे डरो नहीं बल्कि सावधानी के साथ इसका सामना करो. साथ ही भारती-हर्ष ने बच्चन परिवार, अनुपम खेर के परिवार और टीवी इंडस्ट्री में जिन्हें भी कोरोना हुआ है उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement