कुछ महीनों तक टीवी स्क्रीन से दूर रहने के बाद स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. भारती ने लंबे वक्त तक कपिल शर्मा के साथ काम किया है और अब वह एक बार फिर से उन्हीं के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. भारती ने कहा कि उन्होंने दोबारा कपिल के साथ काम करने के लिए तकरीबन 9 महीने तक इंतजार किया है.
शो पर भारती तितली यादव का किरदार निभाती नजर आएंगी. वह कॉमेडियन किकू शारदा (बच्चा यादव) की पत्नी के किरदार में होंगी जिनके कुल 11 बच्चे हैं. भारती ने एक बयान में कहा, "मेरे लिए यह इंतजार जनता के इंतजार से ज्यादा था, जब खबरें उड़नी शुरू हुईं कि कपिल का शो बंद होने जा रहा है तो मैंने उसे कॉल किया और कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता दुनिया क्या कह रही है, हम जानते हैं कि तुम कैसे हो."
View this post on Instagram
ਅਨੰਦ ਕਾਰਜ 😊🙏 @ginnichatrath @kaleereinbykanikakumria @punitarora.in @deepikasdeepclicks
भारती ने कहा, "मैंने उससे कहा कि मैं उसके साथ काम करना चाहती हूं और उसने कहा, "हां भारती, जब भी हम वापस आएंगे तो मैं इस बात की तसल्ली करूंगा कि मैं तुम्हारे और कृष्णा के साथ काम करूं." भारती ने बताया कि इस बीच उन्हें लगा कि शायद अब ऐसा नहीं होगा और उन्हें दूसरे शोज से ऑफर मिलने शुरू हो गए थे.
View this post on Instagram
फीमेल कॉमेडियन ने कहा कि भले ही वह मुझे नहीं बताए लेकिन मुझे कोशिश जारी रखनी चाहिए और उसके शो के वापस आने का इंतजार करना चाहिए. भारती ने कहा, "आखिरकार अब इंतजार खत्म हो गया है और 29 दिसंबर को शो पर्दे पर वापस आने जा रहा है."
View this post on Instagram
Advertisement