scorecardresearch
 

कपिल शर्मा संग काम करने के लिए भारती ने 9 महीने किया इंतजार

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस बार उनके साथ होंगी कॉमेडी क्वीन भारती सिंह. जानिए भारती ने कपिल शर्मा शो के बारे में क्या कहा.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह

Advertisement

कुछ महीनों तक टीवी स्क्रीन से दूर रहने के बाद स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. भारती ने लंबे वक्त तक कपिल शर्मा के साथ काम किया है और अब वह एक बार फिर से उन्हीं के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. भारती ने कहा कि उन्होंने दोबारा कपिल के साथ काम करने के लिए तकरीबन 9 महीने तक इंतजार किया है.

शो पर भारती तितली यादव का किरदार निभाती नजर आएंगी. वह कॉमेडियन किकू शारदा (बच्चा यादव) की पत्नी के किरदार में होंगी जिनके कुल 11 बच्चे हैं. भारती ने एक बयान में कहा, "मेरे लिए यह इंतजार जनता के इंतजार से ज्यादा था, जब खबरें उड़नी शुरू हुईं कि कपिल का शो बंद होने जा रहा है तो मैंने उसे कॉल किया और कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता दुनिया क्या कह रही है, हम जानते हैं कि तुम कैसे हो."

Advertisement

View this post on Instagram

ਅਨੰਦ ਕਾਰਜ 😊🙏 @ginnichatrath @kaleereinbykanikakumria @punitarora.in @deepikasdeepclicks

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

भारती ने कहा, "मैंने उससे कहा कि मैं उसके साथ काम करना चाहती हूं और उसने कहा, "हां भारती, जब भी हम वापस आएंगे तो मैं इस बात की तसल्ली करूंगा कि मैं तुम्हारे और कृष्णा के साथ काम करूं." भारती ने बताया कि इस बीच उन्हें लगा कि शायद अब ऐसा नहीं होगा और उन्हें दूसरे शोज से ऑफर मिलने शुरू हो गए थे.

View this post on Instagram

#Simmba ke saath pyaar aur mohabbat bhare lamhe ❤💕 Aala re aaala #Simmba aala only on #IGT8 tonight at 10 PM @ranveersingh @saraalikhan95 @itsrohitshetty #SimmbaOnIGT8

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

फीमेल कॉमेडियन ने कहा कि भले ही वह मुझे नहीं बताए लेकिन मुझे कोशिश जारी रखनी चाहिए और उसके शो के वापस आने का इंतजार करना चाहिए. भारती ने कहा, "आखिरकार अब इंतजार खत्म हो गया है और 29 दिसंबर को शो पर्दे पर वापस आने जा रहा है."

View this post on Instagram

Merry Christmas guys! Dressed in this beautiful red outfit by @fashion_wit_amu and jewelry by @shobhashringar for #IGT8 #IGTLooks #Christmas2018

Advertisement

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

Advertisement
Advertisement