scorecardresearch
 

फिरंगी: इन 5 वजहों के लिए जरूर देखनी चाहिए कपिल शर्मा की फिल्म?

1 दिसंबर को कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी रिलीज होने वाली है. फैंस अपने चहेते कॉमेडियन कप्पू'' को फिर से कॉमेडी का तड़का लगाते देखना चाहते हैं. आइए जानते हैं किन 5 वजहों से कपिल की फिल्म फिरंगी को देखा जा सकता है....

Advertisement
X
फिल्म फिरंगी का पोस्टर
फिल्म फिरंगी का पोस्टर

Advertisement

1 दिसंबर को कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' रिलीज होने वाली है. पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म है. फैंस अपने चहेते कॉमेडियन 'कप्पू' को फिर से कॉमेडी का तड़का लगाते देखना चाहते हैं. काफी समय से गलत कारणों के चलते विवादों में घिरे कपिल शर्मा के लिए यह फिल्म बेहद खास है. आइए जानते हैं किन 5 वजहों से कपिल की फिल्म फिरंगी को देखा जा सकता है....

1. खुद कपिल के लिए देखी जा सकती है फिल्म

सबसे पहला कारण खुद कपिल शर्मा ही हैं. माना कि इन दिनों वह अपने फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन एक समय था जब वह टीवी की दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में शामिल थे. विवादों में फंसे कपिल के लिए अपने फैंस का दिल वापस जीतने का यह बेहतरीन मौका है.

Advertisement

डिप्रेशन के बाद कपिल शर्मा की वापसी, FIRANGI का ट्रेलर OUT

2. आजादी से पहले की प्रेम कहानी

इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर आधारित है. वैसे तो बॉलीवुड में इस एंगल पर कई फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन यह फिल्म सब में खास है क्योंकि यह एक कॉमेडी बेस्ड फिल्म है.

3. पहली बार देशभक्ति के साथ कॉमेडी का तड़का

देशभक्ति पर आपने कई गंभीर फिल्में देखी होंगी. लेकिन कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का देशभक्ति को दर्शाने का तरीका एकदम अनूठा है. यह फिल्म दर्शकों को देश प्रेम की भावना को अलग और खास अंदाज में दिखाएगी.

सुनील ग्रोवर संग हुए विवाद पर कपिल बोले- 'मैंने ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि...'

4. रियलिस्टिक सेटिंग

इस फिल्म की सबसे बड़ी बात इसकी रियलिस्टिक सेटिंग है. फिल्म के ट्रेलर में शूट लोकेशन, गिल्ली डंडा, ब्रिटिश कार, छाता पकड़े हुए ड्राइवर दिखाए गए हैं, जो कि सीन को रियल टच दे रहे हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पंजाब में हुई है.

5 रोमांटिक हीरो के किरदार में कपिल शर्मा

फिरंगी में कपिल शर्मा को एक रोमांटिक प्रेमी के रोल में देखने का मौका मिलेगा. वह हमेशा से कॉमेडी करते दिखे हैं, लेकिन इस बार वह सीरियस रोमांटिक हीरो के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement