मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अब फिल्मों में काम करने की तैयारी कर रहे हैं. कलर्स चैनल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' के होस्ट कपिल शर्मा यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म में अभिनय कर सकते हैं. बॉलीवुड की खबरें देने वाली मैगजीन 'फिल्मफेयर' के मुताबिक कपिल शर्मा और यशराज फिल्म्स के बीच 'डील' हो गई लगती है. बताया जा रहा है कि कपिल को इस बैनर की फिल्म में लीड रोल भी ऑफर किया गया है. गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड को शाहरुख खान, सलमान खान जैसे स्टार दिए हैं.
कॉमेडी किंग के तौर पर मशहूर कपिल सिल्वर स्क्रीन पर कितने कामयाब होंगे, यह आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा. लेकिन, इनकी तरह एक और कॉमेडी स्टार बॉलीवुड में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहा है. खबर है कि 'गुत्थी' के किरदार से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर भी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गब्बर' में अक्षय कुमार के साथ एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे. सुनील ग्रोवर 'कॉमेडी नाइट्स...' में कपिल के साथ काम कर चुके हैं.
टीवी एक्टर और डांस रियलिटी शो के होस्ट करन वाही भी बड़े पर्दे पर कदम रखने वालों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. करन अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने फिल्म से जुड़ी किसी बात का खुलासा करने से इनकार कर दिया है.