कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' से धमाल मचाने और पूरी दुनिया में छाने के बाद अब निर्माता बनने जा रहे हैं. उनकी आगामी फिल्म का नाम 'फिरंगी' है. इस फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए कपिल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.
आमिर और दीपिका से ज्यादा हुई कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी, फोर्ब्स की मुहर
कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी. कपिल ने ट्वीट किया कि बतौर निर्माता मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म 'फिरंगी' जल्द आ रही है. आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है.
देखिए कपिल शर्मा का सुपर फिट लुक
My first Bollywood movie as a producer .."FIRANGI" .. coming soon.. need ur blessings :)
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 21, 2017
कपिल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज -3' जीतकर घर-घर लोकप्रिय हो गए. इसके बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा -6' और 'कॉमेडी सर्कस' में काम किया. लोकप्रिय कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का निर्माण कपिल ने अपने घरेलू बैनर के तले ही किया. वह फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं.