कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा के नए शो 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो रिलीज हो गया है. शो के इस प्रोमो में कपिल शर्मा किंग खान शाहरुख खान संग नजर आ रहे हैं.
इस प्रोमो में कपिल शाहरुख से अपने शो के टीजर की बात करते नजर आ रहे हैं और शाहरुख कपिल से अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' के ट्रेलर के बारे में पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने यह ट्रेलर देखा?
23 अप्रैल को सोनी चैनल पर टेलिकास्ट होने जा रहे इस शो के पहले एपिसोड में शाहरुख खान ही पहले गेस्ट के तौर पर नजर आएंगें. शाहरुख शो पर अपनी फिल्म 'फैन' को प्रमोट करेंगे.
देखें कपिल शर्मा के आने वाले टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो: