scorecardresearch
 

कभी सेक्‍स कॉमेडी नहीं करूंगा: कृष्‍णा

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का कहना है कि उन्हें पारिवारिक दर्शकों को हंसाना पसंद है, इसलिए वह कभी अश्लील कॉमेडी नहीं करेंगे.

Advertisement
X
कृष्‍णा अभिषेक
कृष्‍णा अभिषेक

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का कहना है कि उन्हें पारिवारिक दर्शकों को हंसाना पसंद है, इसलिए वह कभी अश्लील कॉमेडी नहीं करेंगे. कृष्णा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अश्लील कॉमेडी से आपकी छवि पर असर होता है और अगर सेक्स कॉमेडी करते हैं तो आप अपने पारिवारिक दर्शकों को खो देते हैं. मैंने दुनिया भर में कई शो किए हैं और दर्शक मेरे पास आ कर मुझसे कहते हैं, 'कृपया कर कोई सेक्स कॉमेडी न करें या फिर हम आपका शो देखना बंद कर देंगे.'

Advertisement

अभिनेता गोविंदा के भांजे कृष्णा ने कहा, 'मेरे शो में कुछ ऐसे हास्य होते हैं, जिसकी भाषा व्यस्क जैसी लगती है, लेकिन यह उतनी ही होती है. मैं अपने पारिवारिक दर्शकों को खोना नहीं चाहती.'

गोविंदा ने जहां हाल ही में कहा था कि उन्हें सेक्स कॉमेडी के लिए अपनी पत्नी की इजाजत लेनी पड़ेगी, वहीं कृष्णा कहते हैं कि वह कभी भी सेक्स कॉमेडी नहीं करेंगे.

कृष्णा ने कहा, 'हां, 'ग्रांड मस्ती' जैसी कुछ फिल्में हैं जो पैसा बना रही हैं, लेकिन मैं इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनने में रुचि नहीं रखता. मेरे मामा गोविंदा को देखिए उन्होंने सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है और पारिवारिक दर्शकों ने उनके काम को सालों तक पसंद किया है.'

कृष्णा फिलहाल टेलीविजन शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' की मेजबानी कर रहे हैं और उनका कहना है कि इससे पहले उन्होंने कई शो की मेजबानी के प्रस्ताव ठुकराए हैं.

Advertisement
Advertisement