scorecardresearch
 

दो साल बाद कॉमेड‍ियन सिद्धार्थ सागर की टीवी पर वापसी, इस शो में आएंगे नजर

कॉमेड‍ियन सिद्धार्थ सागर दो साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने बताया क‍ि वो अपनी फैमिली के साथ दोबारा खुशी-खुशी रहने लगे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ सागर
सिद्धार्थ सागर

Advertisement

कॉमेड‍ियन सिद्धार्थ सागर दो साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. स्टार भारत पर जल्द आने वाला है नॉन- फिक्शन शो जिसका नाम है “गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान” और इसमें सिद्धार्थ, सुनील ग्रोवर, शिल्पा शिंदे के साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे.

आजतक से खास बातचीत में सिद्धार्थ सागर ने बताया, “ हमारे शो की शूटिंग हो गई है और दोबारा से मैं मौसी बनकर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हूं और इस पूरे लॉकडाउन में मैंने शूट किया है तो मुझे लॉकडाउन का कुछ पता ही नहीं चला.”

आगे सिद्धार्थ ने बताया- 'शो की बात करें तो “गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान” एक नॉन-फिक्शन शो है जो सोमवार से शुक्रवार आएगा और एक घंटे के लिए हम दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में सुनील ग्रोवर के साथ साथ सुगंधा मिश्रा, शिल्पा शिंदे और कई कलाकार हैं. बहुत मजा आने वाला है क्योंकि इस शो के जर‍िए मैं फिर एक बार मौसी बनकर फैन्स को हंसाने वाला हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Your beautiful smile and your happy laughter is infectious and your caring loving heart makes you more attractive and elegant... Happy birthday to my favorite #GeetaMaa 😘 may God bless you with everything you wish ❤️😘❤️ . . . #happybirthday #🎂 #geetakapoor #beautiful #gorgeous #godblessyou #bestwishes #love

A post shared by Sidharth Sagar (@sidharthsagar.official) on

डिप्रेशन से जूझ रहे थे सिद्धार्थ

बात करें सिद्धार्थ की पर्सनल लाइफ की तो, पिछले साल सिद्धार्थ अपने माता-पिता से अलग हो गए थे और उनकी तबियत भी खराब थी. वो डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ से जूझ रहे थे. पर अब सिद्धार्थ वापस अपने पर‍िवार के साथ रहने लगे हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर सलमान ने दी फैंस को बधाई, गाया 'सारे जहां से अच्छा...'

राजनीति में हिस्सा लेने की बात पर कंगना रनौत ने दी सफाई, 'काम से करती हूं प्यार'

सिद्धार्थ ने बताया “मैं अब मेरे माता-पिता के साथ रहता हूं और बीच में मेरी तबियत बहुत ही खराब हो गई थी. उस वक्त मेरी मम्मी ही थी जो मेरे पास आई और उन्होंने मुझे ठीक किया. मैं डिप्रेशन में जब था तब मेरी मां ही मेरे साथ थी और डिप्रेशन से बाहर आना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था. लेकिन अब मैं बिक्लुल ठीक हूं और अपनी फैमिली के साथ दोबारा कनेक्ट हुआ हूं और हां फिलहाल मैं सिंगल हूं और मिंगल होने के लिए बिलकुल तैयार नहीं हूं. क्योंकि अभी मुझे मेरे करियर पर फोकस करना है.”

Advertisement
Advertisement