scorecardresearch
 

क्या दि कपिल शर्मा शो में आएंगे सुनील ग्रोवर? फैंस कर रहे हैं ऐसी डिमांड

The Kapil Sharma Show कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का शो कानपुर वाले खुरानाज बंद हो गया है. वो फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं सुनील के दि कपिल शर्मा शो में वापस आने की खबरें हैं. क्या लौटेंगे सुनील ग्रोवर.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा

Advertisement

कॉमेडियन कपिल शर्मा का फेमस प्रोग्राम 'दि कपिल शर्मा शो' का सीजन 2 जब से शुरू हुआ है तब से चर्चा में बना हुआ है. शो को ऑडियन्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. शो, टीआरपी की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर आ गया है. वहीं, सुनील ग्रोवर का शो 'कानपुर वाले खुरानाज' बंद हो चुका है. शो के बंद होने की वजह सुनील ग्रोवर ही हैं. उन्होंने बताया था, "मेरी वजह से ही शो बंद हुआ है. मैंने शो केवल 8 हफ्तों के लिए ही साइन किया था."

बताया जा रहा है कि उन्होंने ऐसा फिल्म 'भारत' की शूटिंग के लिए किया है. इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. भारत मूवी की शूटिंग एक से डेढ़ महीने तक चलेगी. शो के बंद होने के बाद से ही सुनील के कपिल शर्मा शो में आने के कयास लग रहे हैं. यह खबरें भी हैं कि सुनील, भारत की शूटिंग ख़त्म करके कपिल शर्मा के शो में एंट्री कर सकते हैं. दरअसल, ऐसी चर्चाओं के कुछ आधार भी हैं. 

Advertisement

पहली बात तो ये कि कपिल शर्मा लगातार सुनील को शो के लिए बुला रहे हैं. सार्वजनिक मंचों से भी उन्होंने सुनील के साथ आने की रिक्वेस्ट की है. दूसरी बात पिछले दिनों आज तक से ख़ास चर्चा में सुनील ने कहा भी था कि अगर मौका मिलेगा तो मैं कपिल के साथ जरूर वापस आउंगा. मेरे और कपिल के बीच कोई विवाद नहीं है. हमारे बीच सब ठीक है.

तीसरी वजह पुराने लोगों से कपिल का मेलजोल है. कभी कृष्णा अभिषेक और कपिल के बीच तनातनी की खबरें आ रही थीं, लेकिन वो शो में वापस आ गए हैं. कपिल के तमाम पुराने साथी भी शो में उनके साथ हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सुनील भी कपिल के साथ आ सकते हैं.

हालांकि, कपिल के शो में सुनील ग्रोवर के आने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन प्रशंसक चाहते हैं कि टीवी कॉमेडी के दोनों सुपरस्टार एक साथ दिखे. नीचे प्रशंसकों की डिमांड पढ़ें. 

View this post on Instagram

Don’t forget to watch the cast of #uri in #tkss tonight 9:30 pm on @SonyTV had great fun with my bro @vickykaushal09 n the very beautiful @yamigautam , don’t miss it .. love u all 🙏

Advertisement

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Watch “Salim khan & sons” tonight 9:30 pm in #tkss @SonyTV thank u @luvsalimkhan sahib @BeingSalmanKhan bhai @arbaazSkhan bhai n @SohailKhan bhai. U guys made it very special n memorable with ur presence. Salim sahib u were amazing.Warning:- don’t miss it 🤗 love u all 😘

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

A little stubble doesn’t mean I am jobless for these many days. I can have sometimes a job as a man also.

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

फैंस की डिमांड भी

वैसे कपिल का शो सुनील ग्रोवर के बिना भी अच्छे से चल रहा है. लेकिन फैंस दोनों की जोड़ी को साथ देखना चाहते हैं. सुनील के बिना फैंस को शो अधूरा लग रहा है. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की मम्मी को बर्थडे विश किया तो फैंस ने उन्हें कपिल के शो में वापस आने की रिक्वेस्ट की. फैंस ने लिखा, "आप वापस आ जाओ. आप दोनों एक- दूसरे को कंप्लीट करते हैं."

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "सर प्लीज आप दोनों एक साथ आ जाएं. शो एक ग्रेट हिट होगा. प्लीज आप दोनों कर सकते हैं तो एक- दूसरे को माफ कर दो." एक और यूजर ने लिखा, "प्लीज बैक सर, शो की टीआरपी हाई है."   

Advertisement
Advertisement