scorecardresearch
 

मॉल में सजाया गया कॉमेडियन कपिल शर्मा का मोम का पुतला

अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कलेक्शन बटोर रहे कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा अब मोम में भी तब्दील हो गए हैं. मलतब कि अब इस जानी मानी हस्ती का पंजाब के लुधियाना शहर के एक मॉल म्यूजियम में मोम का पुतला बनाया गया.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कलेक्शन बटोर रहे कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा अब मोम में भी तब्दील हो गए हैं. मलतब कि अब इस जानी मानी हस्ती का पंजाब के लुधियाना शहर के एक मॉल म्यूजियम में मोम का पुतला बनाया गया.

Advertisement

लुधियाना के पविलियन मॉल के वैक्स म्यूजियम में कपिल शर्मा के वैक्स स्टैचू को सजाया गया है. दरअसल चंद्र शेखर प्रभाकर नाम के कलाकार ने कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं के प्रमोशन के चलते उनका मोम का पुतला तैयार किया है. इस मोम पुतले में कपिल शर्मा को दुल्‍हे का लुक दिया गया है जिसमें वह सफेद शेरवानी और हाथ में लाल गुलाब लिए नजर आ रहे हैं.

कपिल अपने इस वैक्स स्टैचू की गई एक कवरेज की फोटो को शेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया है.

 

लुधियाना में बने इस म्यूजियम में कपिल शर्मा के अलावा कई जानी मानी हस्तियों के पुतले भी शामिल किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement