अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कलेक्शन बटोर रहे कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा अब मोम में भी तब्दील हो गए हैं. मलतब कि अब इस जानी मानी हस्ती का पंजाब के लुधियाना शहर के एक मॉल म्यूजियम में मोम का पुतला बनाया गया.
लुधियाना के पविलियन मॉल के वैक्स म्यूजियम में कपिल शर्मा के वैक्स स्टैचू को सजाया गया है. दरअसल चंद्र शेखर प्रभाकर नाम के कलाकार ने कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं के प्रमोशन के चलते उनका मोम का पुतला तैयार किया है. इस मोम पुतले में कपिल शर्मा को दुल्हे का लुक दिया गया है जिसमें वह सफेद शेरवानी और हाथ में लाल गुलाब लिए नजर आ रहे हैं.
कपिल अपने इस वैक्स स्टैचू की गई एक कवरेज की फोटो को शेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया है.
Thanks for ur love .. All good things r
happening Bcoz of ur love n blessings.. Lots of love :)) pic.twitter.com/3g1ZHxVUWH
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 30, 2015
लुधियाना में बने इस म्यूजियम में कपिल शर्मा के अलावा कई
जानी मानी हस्तियों के पुतले भी शामिल किए गए हैं.