कॉमेडियन और यू-ट्यूबर उत्सव चक्रवर्ती पर महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. उत्सव उन्हें अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजते थे. बता दें, उत्सव AIB के कई वीडियो में नजर आ चुके हैं.
गुरुवार को मुंबई की एक राइटर-कॉमेडियन ने ये खुलासा किया. ट्विटर थ्रेड के जरिए राइटर ने बताया कि कई सारी लड़कियों ने एक जैसी कहानी बताते हुए कहा कि उत्सव सोशल मीडिया पर उन्हें भद्दे मैसेज और अश्लील तस्वीरें भेजता था. उनकी न्यूड तस्वीरें भी मांगता था. ट्वीट्स देखकर मुंबई पुलिस ने जल्द ही इस मामले की जांच करने की बात कही है. राइटर ने उत्सव की हरकतों के बारे में मशहूर फेमिनिस्ट कॉमिक पर्सन को बताया. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.
हालांकि उत्सव ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''जिन्हें भी मैं जानता था सभी मेरे खिलाफ हो गए हैं. इसके लिए मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा. लेकिन कहानी जो बताई जा रही है उससे जलिट है. इस चीजों में धैर्य की जरूरत है. एक अविश्वसनीय कहानी चाहिए जो कि मैं दूंगा. मैंने कभी कोई अश्लील तस्वीर नहीं भेजी.''
I don't know how to deal with this but I'm confused and scared. And I've always been uncertain about my future but this is next level. Please know that it was literally the opposite of my intention to make ANYONE uncomfortable. Including of course @AGirlOfHerWords.
— Utsav (@Wootsaw) October 4, 2018
As for 'sending' unsolicited pictures of *my* genitals, I don't think I've ever done that. I would only send if that person asked for the said picture. And even then I would make sure that said person has sent me something of equal parity first.
— Utsav (@Wootsaw) October 4, 2018
Again it doesn't absolve me of my constant terrible judgement. But there is more to what is being said. And this all too much for me to process. Till this day, my biggest concern was figuring out how to pay for my weekly injections.
— Utsav (@Wootsaw) October 4, 2018
Okay since everyone is out to get me in this whole narrative, let me repeat: I'VE NEVER ASKED AN UNDERAGE PERSON FOR NUDES. IF IT CAN BE PROVED IN *ANY WAY*, I'M READY TO TAKE THE DUE COURSE OF THE LAW. HOLY SHIT.
— Utsav (@Wootsaw) October 5, 2018
दूसरी तरफ AIB ने उत्सव की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ''हम उत्सव के इस व्यवहार की निंदा करते हैं. हमने अपने यहां महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल क्रिएट किया है. AIB के इस कहानी का हिस्सा होने के लिए हमें खेद है. जांच खत्म होने तक हम उन सभी वीडियोज को हटा रहे हैं जो उत्सव के साथ किए गए हैं.'' उत्सव के इस व्यवहार के खिलाफ कई कॉमेडियन ने मोर्चा खोला है. इनमें वरूण ग्रोवर, कनीज सुर्का, अदिति मित्तल शामिल हैं.
Statement pic.twitter.com/eLpthXifwf
— All India Bakchod (@AllIndiaBakchod) October 4, 2018