कॉमेडियन एक्टर वरुण ठाकुर ने तमाम मुद्दों पर अपनी राय दी है. उन्होंने कंगना रितिक के विवाद और फेमिनिज्म पर भी बात की.
वरुण ठाकुर का कहना है कि यदि उन्हें मौका मिले तो वह देश में चरस को कानूनी मान्यता देना चाहेंगे. यह पूछे जाने पर कि अगर उनकी संसद तक पहुंच हो तो क्या करना चाहेंगे? इस पर वरुण ने कहा, "मैं चरस को कानूनी मान्यता दे दूंगा." वरुण 'वीएच1 इंसाइट एक्सिस' के आगामी एपिसोड में दिखेंगे. इस दौरान उन्होंने नारीवाद के बारे में भी बात की.
कपिल ने Whatsapp पर भेजा बुलावा, ट्विटर पर फराह ने लिखा- 'असभ्य'
उनका मानना है कि यह मुख्यधारा के बॉलीवुड में अपेक्षाकृत नई अवधारणा है. उन्होंने कहा, "यह मिथ्या नारीवाद नहीं है, यह नारीवाद है क्योंकि नारीवाद का मतलब पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान अवसर है." उन्होंने कहा, "और यहां सभी के लिए समान अवसर हैं."
क्या कपिल ने दिया शाहरुख को धोखा, बीमारी के बहाने से कैंसल किया शूट
अमेजॉन एक्सक्लूजिव के 'शैतान हवेली' में नजर आए वरुण रितिक-कंगना विवाद से परेशान हो चुके हैं. उनका कहना है कि यदि उनका बस चले तो वे दोनों के सारे ईमेल डिलीट कर देंगे ताकि अब इस मामले में आगे कोई विवाद न हो.