scorecardresearch
 

10 महीने से कोमा में हैं अक्षय कुमार की 'फिर हेरा फेरी' का निर्देशक, दोस्त उठा रहा इलाज का खर्च

अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले कलाकार नीरज वोरा कोमा में हैं. उन्‍हें उनके दोस्‍त फिरोज नाडियाडवाला के घर बेड पर रखा गया है. नीरज पिछले साल एम्‍स में भर्ती हुए थे.

Advertisement
X
Neeraj Vora
Neeraj Vora

Advertisement

विरासत, रंगीला और मन जैसी फिल्‍मों में नजर आने वाले कॉमेडी एक्‍टर नीरज वोरा गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. वे पिछले 10 महीने से कोमा में हैं. नीरज वोरा 19 अक्टूबर, 2016 को ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हुए थे. इसके बाद उन्‍हें दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बाद में हालत में कुछ सुधार के बाद उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला मार्च, 2017 में उन्हें मुंबई वापस लाए. उसी समय से नीरज अपने दोस्‍त के यहां रह रहे हैं.

यदि सा‍जिद खान हिरानी का वह ऑफर मान लेते तो कुछ और होती मुन्‍नाभाई

बताया जा रहा है कि उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला उनकी सारी जिम्‍मेदारी उठा रहे हैं. फिरोज ने जुहू स्थित अपने घर 'बरकत विला' के एक कमरे को आईसीयू में बदल दिया है. फिरोज के अनुसार, मार्च 2017 से ही 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और कुक नीरज के साथ रहता है. इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरो सर्जन, एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट और जनरल फिजिशियन हर हफ्ते विजिट पर आते हैं. नीरज का पूरा ख्‍याल रखा जा रहा है.

Advertisement

चीन के बाद हांगकांग के बॉक्स ऑफिस पर दंगल नंबर 1

बता दें कि नीरज ने फिर हेराफेरी, खिलाड़ी 420 जैसी फिल्‍म निर्देशित की है. वे थिएटर में भी सक्रिय हैं. वे गुजराती प्‍ले आफ्टरनून कर चुके हैं. इसके अलावा नीरज वोरा राइटर भी हैं. उन्‍होंने रंगीला, अकेले हम अकेले तुम, ताल, जोश, बदमाश, चोरी चोरी चुपके चुपके, अवारा पागल दीवाना जैसी फिल्‍मों के संवाद लिखे हैं.

नीरज हेराफेरी 3 पर काम कर रहे थे, लेकिन बीमारी के चलते इसमें रुकावट आ गई. बताया जा रहा है कि नीरज पैसों की तंगी से भी जूझ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement