scorecardresearch
 

स्टैंडअप कॉमेडियन रहमान खान रेप के आरोप में गिरफ्तार

कॉमेडियन रहमान खान को पुलिस ने उनके घर कुर्ला से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. खान पर बलात्कार का आरोप है.

Advertisement
X
कॉमेडियन रहमान खान
कॉमेडियन रहमान खान

Advertisement

पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन रहमान खान को मुंबई के वसई इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खान पर बलात्कार का आरोप है. खान एक टीवी शो के जरिए लाइमलाइट में आए थे.

पुलिस के अनुसार सांताक्रुज की रहने वाली एक 30 साल की महिला ने खान के खिलाफ सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में 29 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने अपनी लिखित शिकायत में बयान दिया है कि रहमान ने उसके साथ वसई के कई 2 सितारा होटलों में न जाने कितनी बार बलात्कार किया है.

पुलिसके एक अधिकारी के अनुसार, 'खान और महिला पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे. महिला का पति विदेश में है और वो अपने बच्चों के साथ सांताक्रुज में रहती है. वो रहमान खान कि फैन थी इसलिए उसने सोशल मीडिया पर फॉलो किया और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी. दोस्त बनने के बाद दोनों ने अपने फोन नंबर्स एक्सचेंज किए और व्हाट्स ऐप पर बातों का सिलसिला भी शुरु हो गया. उसके बाद खान ने एक बार महिला से 2 लाख रुपये उधार लिए. लेकिन बाद में जब जब महिला अपने पैसे वापस मांगती, खान उधार चुकाने के बहाने महिला को होटलों में बुलाकर उसके साथ रेप करता था.'

Advertisement

यह केस बाद में वलिव पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस ने खान को उनके निवास स्थान कुर्ला से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें कोर्ट ले जाया गया, जहां खान को 14 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रहने के आदेश दिए गए.

Advertisement
Advertisement