कॉमेडी सर्कस को दर्शक इस समय एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन इसके राइटर राज शांडिल्य ने बीच में ही शो छोड़ दिया है. इसके पीछे तमाम वजहें बताई जा रही हैं. लेकिन असली वजह की ओर राज ने खुद इशारा किया.
राज ने इस खबर को कंफर्म करते हुए मुंबई मिरर से कहा, "मैंने अपना करियर कॉमेडी सर्कस से शुरू किया था और इसके 2013 तक के सभी शो लिखे. मैं इससे इमोशनली जुड़ा रहा हूं. मैं इसके नए सीजन के लिए भी लिखने को तैयार था, लेकिन फिर मुझे लगा कि इसमें सब वापस से रिपीट हो रहा है. मैं अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर रहा हूं. जहां मैं फिल्म,टीवी और वेब शोज के लिए काम करूंगा. इसलिए मैंने तय किया कि मैं अपने शो और फिल्म पर फोकस करूंगा."
राज ने स्वीकार किया कि वे पुरानी जोडि़यों को मिस कर रहे हैं. राज के शो छोड़ने की एक वजह सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म जबरिया जोड़ी लिखना भी है. उन्होंने बताया, ये एक फन फिल्म है. सिद्धार्थ नए अवतार में बिहारी बाबू के रूप में दिखेंगे. इसके अलावा भी राज के पास कई प्रोजेक्ट हैं.
बता दें कि कॉमेडी सर्कस 2007 में श्ुारु हुआ था. इसने काफी लोकप्रियता हासिल की. इसमें सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, कपिल शर्मा, श्वेता तिवारी, सिमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार आ चुके हैं.