प्रकाश झा प्रॉडक्शन की कॉमेडी फिल्म ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में स्वानंद किरकिरे, शिल्पा शुक्ला, निनाद कामत लीड रोल में हैं. इसे डायरेक्ट किया है रितेश मेनन ने. फिल्म रिलीज होगी 16 जनवरी 2014 को.
क्रेजी कुक्कड़ फैमिली एक ज्वाइंट फैमिली की कहानी है. इसमें हर कोई बुजुर्ग पिता की मौत के बाद अपने अरमानों की पूर्ति को लेकर सजग है और साजिशें रचने में लगा हुआ है.
देखें क्रेजी कुक्कड़ फैमिली का ट्रेलर