'कमांडो' का सीक्वल 'कमांडो 2', 3 मार्च को रिलीज हो गई. फिल्म में विद्युत जामवाल के स्टंट्स को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में रिलीज हुई है. पहले दिन फिल्म ने 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
#Commando2 Fri ₹ 5.14 cr. India biz... Hindi + Tamil + Telugu versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2017
इसके पहले रिलीज हुई एक्शन फिल्मों की कमाई के बारे में भी जान लेते हैं. 'घायल वन्स अगेन' ने पहले दिन 7.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'फोर्स 2' ने 6.05 करोड़ रुपये की, 'रॉकी हैंडसम' ने 5.39 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Film Review: क्या मोदी के मिशन को पूरा कर सकेगा 'कमांडो 2' विद्युत?
फिल्म को देवेन भोजानी ने डायरेक्ट किया है और विपुल शाह ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विद्युत के अलावा अदा खान और ईशा गुप्ता भी हैं.