इस हफ्ते तीन फिल्में एकसाथ रिलीज हुईं. इनमें विद्युत जामवाल की कमांडो 3, देव पटेल की होटल मुंबई और वर्धन पुरी की ये साली आशिकी शामिल हैं. कमांडो 3 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म की शुरुआत भले ही एक कंट्रोवर्सी से हुई है लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका खास असर नहीं पड़ा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमांडो 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया है. कमांडो 3 की ओपनिंग अच्छी हुई है. 29 नवंबर शुक्रवार को रिलीज कमांडो 3 ने पहले दिन 4.74 करोड़ का बिजनेस किया है जो कि एक अच्छी शुरूआत है. तरण के मुताबिक फिल्म के ज्यादातर कलेक्शंस इवनिंग शोज से हुए हैं.
#Commando3 is decent on Day 1... Gathered momentum post evening shows, after a dull start in the morning... Needs to cover lost ground on Day 2 and 3 for a respectable weekend total... Fri ₹ 4.74 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2019
#Commando franchise *Day 1* biz...
⭐ [2013] #Commando: ₹ 3.69 cr
⭐ [2017] #Commando2: ₹ 5.14 cr [#Hindi, #Tamil, #Telugu]
⭐ [2019] #Commando3: ₹ 4.74 cr#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2019Advertisement
आदित्य दत्त निर्देशित कमांडो 3 एक एक्शन ड्रामा है. इसमें विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन लीड रोल में हैं. इसके इंट्रोडक्टरी सीन की वजह से फिल्म रिलीज के साथ ही कंट्रोवर्सी में फंस गई थी.
कमांडो 3 के मुकाबले होटल मुंबई की धीमी शुरुआत
वहीं दूसरी रिलीज देव पटेल-अनुपम खेर स्टारर होटल मुंबई ने धीमी शुरुआत की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि होटल मुंबई के पहले दिन का कलेक्शन 1.08 करोड़ रहा. फिल्म को इस वीकेंड रफ्तार पकड़ने की जरूरत है.
#HotelMumbai - limited release - has a low Day 1... Needs to grow over the weekend... Fri ₹ 1.08 cr. #India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2019
बता दें फिल्म होटल मुंबई एक ऑस्ट्रेलियन-अमेरिकन-इंडियन को-प्रोडक्शन फिल्म है. इसे एंटोनी मारस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले पर आधारित है. इसमें देव पटेल, अनुपम खेर समेत सोहेल नय्यर, नागेश भोंसले अहम रोल में हैं.
कमांडो 3 और होटल मुंबई के अलावा अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी स्टारर ये साली आशिकी भी 29 नवंबर को रिलीज हुई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन एक से दो करोड़ की कमाई कर लेगी. चेराग रुपारेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वर्धन पुरी और शिवालिका ओबेरॉय ने अच्छा काम किया है.