इस हफ्ते रिलीज हुई कमांडो 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती नजर आ रही है. पहले दिन साढ़े 4 करोड़ की अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे दिन कमांडो 3 की कमाई में और भी बढ़त देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर देव पटेल-अनुपम खेर स्टारर होटल मुंबई को भी दूसरे दिन बेहतर रिस्पॉन्स मिला है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमांडो 3 के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया है. विद्युत जामवाल स्टारर कमांडो 3 ने पहले दिन शुक्रवार को 4.74 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को 5.64 करोड़ की कमाई की है. दोनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने दो दिन में 10.38 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
#Commando3 shows an upward trend on Day 2... Metros witness growth, mass circuits perform better... Day 3 [Sun] should see healthy numbers again... Eyes ₹ 16 cr [+/-] weekend... Fri 4.74 cr, Sat 5.64 cr. Total: ₹10.38 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 1, 2019
आदित्य दत्त के निर्देशन में बनीं इस एक्शन ड्रामा को क्रिटिक्स और पब्लिक ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. इसमें अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. बता दें फिल्म रिलीज के साथ ही अपने इंट्रोडक्टरी सीन को लेकर कंट्रोवर्सी में आ चुकी है.
होटल मुंबई ने कमाए इतने
वहीं मुंबई के आतंकवादी हमले पर आधारित फिल्म होटल मुंबई ने भी दूसरे दिन बेहतर कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि होटल मुंबई के दूसरे दिन का कलेक्शन 1.70 करोड़ है. इसे मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.78 करोड़ होता है.
#HotelMumbai gathers speed on Day 2... High end multiplexes of metros are contributing largely... Day 3 should only get better... 1.08 cr, Sat 1.70 cr. Total: ₹ 2.78 cr. #India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 1, 2019
फिल्म होटल मुंबई एक ऑस्ट्रेलियन-अमेरिकन-इंडियन को-प्रोडक्शन फिल्म है. इसे एंटोनी मारस ने डायरेक्ट किया है. इसमें देव पटेल, अनुपम खेर समेत सोहेल नय्यर, नागेश भोंसले अहम रोल में हैं. कमांडो 3 और होटल मुंबई के अलावा अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी स्टारर ये साली आशिकी भी 29 नवंबर को रिलीज हुई है.
#Bala continues to score, despite multiple films in the marketplace... [Week 4] Fri 65 lakhs, Sat 1.35 cr. Total: ₹ 111.88 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 1, 2019
इनके अलावा अमर कौशिक निर्देशित फिल्म बाला भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. आयुष्मान खुराना-भूमि पेडनेकर-यामी गौतम स्टारर बाला ने चौथे हफ्ते भी सिनेप्रेमियों में अपनी जगह बरकरार रखी है. फिल्म ने चौथे हफ्ते 111.18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.