बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अन्य के खिलाफ शुक्रवार को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट में अंधविश्वास को बढ़ावा देने के मामले पर शिकायत दर्ज करवाई गई है.
यह शिकायत एक्टिविस्ट हेमंत पाटिल की ओर से दर्ज करवाई गई है. हेमंत पाटिल की मांग है कि इन लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी आचरण और काला जादू कानून, 2013 के तहत पुलिस केस दर्ज करे.
पाटिल की ये शिकायत एक हेल्थ ड्रिंक के विज्ञापन पर है, जिसमें अमिताभ भूत बने नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि अमिताभ अपनी फिल्म भूतनाथ और इसके सीक्वल भूतनाथ रिटर्न्स में भूत का किरदार निभा रहे हैं.
पाटिल का कहना है कि यह विज्ञापन भूतों और अंधविश्वासों को बढ़ावा देता हैं. पाटिल ने बताया कि बांद्रा पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया है, इसलिए उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
पाटिल के वकील वाजिद पठान ने बताया कि इस शिकायत पर 18 अप्रैल को मजिस्ट्रेट सीता कुलकर्णी सुनवाई करेंगी.